• img-fluid

    बिना बटन आपकी आहट से जल उठेगी ये बत्तियाँ, एक बार के चार्ज पर चलती है लंबे समय तक

  • February 14, 2022

     

    आज इस आधुनिक दुनिया में रोजाना आने अविष्कार हो रहे है। आज कल ऐसी लाइट मार्केट में आ गई है जो केवल आपके बॉडी सेंसर के माध्यम से ही ऑन-ऑफ हो जाया करेंगी। हमारी इस लिस्ट में कुछ ऐसी ही मैजिक लाइट श,िल है। जानिए इनकी डिटेल-

    Okos 10W LED PIR Strip Closet Kitchen Cabinet Smart Night Lamp – इसमें 4 एएए बैटरी लगी है। साथ ही 10W का एलईडी बल्ब लगा है जो 2.4W तक की बिजली की खपत करता है। यह केवल तभी प्रकाश करता है जब यह आपका कोई मूवमेंट होता है, ऑटो शट-ऑफ।

    Hoteon Motion Sensor Light – इस लाइट में PIR (निष्क्रिय इन्फ्रारेड सेंसर) तकनीक के साथ, “ऑटो (मोशन सेंसर)” मोड में होटोन मोशन सेंसर लगा है जो 6 मीटर / 110 डिग्री तक के एरिया को प्रकाशित करता है, वही कोई मूवमेंट नहीं मिलने पर 15 सेकंड बंद हो जाएंगे। आपकी आवश्यकताओं के आधार पर इसे हमेशा चालू/बंद रखा जा सकता है।

    Hoteon Motion Sensor Light, Motion-Sensing Battery Powered LED Nightlight – इस लाइट में होटोन मोशन सेंसर लगा है जिसके कारण अगर 15-30 सेकंड तक कोई मूवमेंट नहीं होता है तो यह खुद-ब-खुद बंद हो जाता है। इसमें 3 x AAA बैटरी लगी है, साथ ही pir motion सेंसर भी लगा है।

    JERN Stick-on Anywhere Portable Little Light – यह एक पोर्टेबल लाइट है। साथ ही इसमें मोशन और डार्क मोड सेंसर लगा हुआ है, जो अंधेरे में और मूवमेंट पे औशमातिक काम करता है। इसका प्रकाश 10 फ़ीट तक के एरिया को कवर करता है। 

    PEATOP® Led Motion Sensor Closet Lights- 16 सेकंड तक बिना किसी मूवमेंट के यह आटोमेटिक बंद हो जाएगी। यदि गति का फिर से पता चलता है तो एलईडी लाइटें प्रकाश के समय को बढ़ा देंगी।

    Quick Sense(Qs-09): 180` Wall-Mount PIR Motion Sensor Switch with Light – यह बिजली की खपत काम करता है। इसे आप आपकी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते है। इसे आप दिन और रात दोनों में उपयोग कर सकते है। 

    TALLIN™ Wireless Induction Rechargeable Motion Sensor Battery Operated Lamp Light – यह मोशन सेंसिंग क्लोसेट लाइट ऑटो मोड है जो लाइट को चालू रखता है। ऑटो/ऑन/ऑफ 3 कार्य मोड – यह लाइट एक बटन दबाकर मोड स्विच कर सकता है।

     

    Share:

    INDORE : बदमाश गैस कटर से काट रहे थे एटीएम , आग लग गई, लाखों रुपए जले

    Mon Feb 14 , 2022
    इंदौर। बेटमा क्षेत्र (Betma area) स्थित एक कॉलोनी में लगे एटीएम बूथ (atm booth) में रात को चोर (thief) वारदात (crime) की नीयत से घुसे और बूथ में लगी दो में से एक मशीन (machine) को गैस कटर (gas cutter) से काटने लगे तो उसमें आग लग गई इससे उसमें रखे लाखों रुपए जल गए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved