नई दिल्ली: अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल को ‘हैप्पीनेस अपग्रेड डेज’ ऑफर के तहत पेश किया जा रहा है. इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक, होम अप्लायंस, एसेसरीज़ पर डिस्काउंट की भरमार है. ग्राहक यहां से कई आइटम को आधी कीमत पर भी खरीद सकते हैं. इसी बीच सेल में थिन और लाइट लैपटॉप्स की कीमत में भी बड़ा कटौती देखी गई है.आइए जानें कितने सस्ते में आप भी लैपटॉप घर ला सकते हैं.
Fujitsu CH: इस लैपटॉप को ग्राहक अमेज़न सेल में से 1,00,590 रुपये के बजाए आधी कीमत में घर ला सकते हैं. जी हां सेल में इसे 59,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस लैपटॉप में 13 इंच का फुल-HD इंडियम गैलियम जिंक ऑक्साइड (IGZO) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज मिलती है.
Acer Swift 3 SF314-512: अमेज़न की फेस्टिवल 2022 सेल में से एसर स्विफ्ट 3 लैपटॉप को 83,999 रुपये के बजाए सिर्फ 59,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें इंटल कोर i5 प्रोसेसर, 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज दी गई है. ये 14 इंच क्वाड-एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है.
Lenovo Yoga Slim 7 Pro: अमेज़न सेल में इस लैपटॉप को ग्राहक 1,06,290 रुपये के बजाए सिर्फ 72,990 रुपये में घर ला सकते हैं. इस लैपटॉप में 14 इंच का 2.8K IPS डिस्प्ले है, जिसमें 400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है.
ASUS Zenbook 13 OLED: अमेज़न सेल में इस ‘आसुस जेनबुक 13 ओएलईडी’ को 98,990 रुपये के बजाए सिर्फ 67,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. लैपटॉप में 13 इंच का फुल-एचडी OLED डिस्प्ले दिया गया है, और इसमें 16GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज दी गई है.
Samsung Galaxy Book2: अमेज़न सेल में इस सैमसंग Galaxy Book2 लैपटॉप को 83,990 रुपये के बजाए सिर्फ 59,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ये लैपटॉप 12th जेनरेशन के Intel Core i5 प्रोसेसर और Intel Iris Xe ग्राफिक्स से लैस है. इसमें 8GB LPDDR4x रैम के साथ 512GB NVMe SSD स्टोरेज दी गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved