• img-fluid

    इंसान के बुरे दिन शुरू होने का संकेत देती है ये अशुभ घटनाएं, नजरअंदाज करने की न करें गलती

  • February 09, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। अक्सर हमारे घरों में अचानक ऐसी अशुभ घटनाएं (inauspicious events) होने लगती हैं, जिससे हमारा जीवन प्रभावित होता है. घर में किसी सदस्य का अचानक बीमार होना, नौकरी-कारोबार (job-business) पर संकट, अनियंत्रित तनाव और पैसों की किल्लत, ऐसी ही कुछ अप्रिय घटनाओं का हिस्सा हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन अशुभ घटनाओं के आने से पहले घर में कुछ अजीबोगरीब संकेत दिखाई देते हैं. ये संकेत इंसान के बुरे दिन शुरू होने का इशारा हैं.

    तुलसी का पौधा सूखना-
    हिंदू धर्म में तुलसी (basil) पवित्र और पूजनीय है. तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. घर में तुलसी का पौधा अगर हरा-भरा रहे तो माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) की विशेष कृपा बनी रहती है. लेकिन अगर इसका पौधा सूखने लगे तो समझ लीजिए आपका बुरा वक्त बहुत करीब है. ऐसा कहते हैं कि जिस घर में तुलसी का पौधा सूख जाता है, वहां रुपये-पैसे की तंगी लगी रहती है. इंसान पाई-पाई को मोहताज हो जाता है.

    बार-बार कांच का टूटना-
    घर में कांच टूटना बहुत ही सामान्य सी बात है. लेकिन अगर ये घटना बार-बार लगातार होने लगे तो समझ लीजिए कुछ तो गड़बड़ है. घर में कांच के बर्तन या दर्पण टूटना अशुभ घटना की दस्तक का संकेत देते हैं. इसका मतलब है कि आपके घर में कोई बड़ी विपदा आने वाली है. यह घरेलू रिश्तों में दरार पड़ने का भी इशारा होता है. हमें कभी भी कांच के चटके या टूटे हुए बर्तन घर में नहीं रखने चाहिए.


    सोना खोना-
    अगर आपका सोने का कोई आभूषण खो जाए और लाख कोशिशों के बावजूद वो न मिले तो इसे बहुत ही अपशकुन समझा जाता है. इसे धन हानि या रुपये-पैसे के नुकसान होने का संकेत माना जाता है. सोने का खोना घर के आर्थिक हालात बिगड़ने का संकेत है.

    बिल्ली का रोना-
    यदि आपके घर में या घर के आस-पास बिल्ली के रोने की आवाज सुनाई दे तो सावधान हो जाइए. शास्त्रों में बिल्ली के रोने को अपशकुन माना गया है. ऐसा कहते हैं कि जिस घर में बिल्ली के रोने की आवाज सुनाई देती है, वहां सुख-संपन्नता बिखरने लगती है. यह जीवन में कोई अवांछनीय घटना होने का संकेत है. बिल्ली का अचानक रास्ता काटना भी अशुभ समझा जाता है.

    घर के आस-पास चमगादड़-
    घर के आस-पास चमगादड़ों का मंडराना बहुत ही अशुभ समझा जाता है. ज्योतिषविदों की मानें तो घर के आस-पास चमगादड़ का मंडराना इंसान पर कोई बड़ी मुसीबत आने का संकेत है. ये संकेत दिखने के बाद लोगों को बहुत सावधानी के साथ काम करना चाहिए.

    पूजा का दीया बुझना-
    अगर घर के मंदिर में आरती के वक्त पूजा का दीया बार-बार बुझ जाता है तो संभल जाइए. यह एक बहुत ही अशुभ संकेत है. अगर किसी घर में ऐसा लगातार हो रहा है तो ये देवी-देवताओं के नाराज होने का इशारा है. देवी-देवताओं की नाराजगी घर में दरिद्रता के प्रभाव को बढ़ावा देती है. इस अप्रिय घटना से निजात पाने का उपाय जरूर करवाएं.

    हाथ में पैसा न टिकना-
    कई बार आर्थिक संकट इंसान को अचानक घेरने लगते हैं. आय कम होती जाती है और खर्चे बढ़ते रहते हैं. इंसान चाहकर भी बचत नहीं कर पाता है. हाथ में पैसे का न टिकना या आते ही खर्च हो जाना माता लक्ष्मी के रुष्ट होने का इशारा है. इस तरह के संकेतों को बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

    नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है, हम इन पर किसी भी प्रकार का दउावा नहीं करते हैं । इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

    Share:

    भारत में लॉन्च हुई ट्विटर पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस, ब्लू टिक के लिए देने होंगे 900 रुपये प्रतिमाह

    Thu Feb 9 , 2023
    नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) ने आखिरकार भारत में अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस ट्विटर ब्लू को लॉन्च कर दिया है। भारत में ब्लू टिक लेने और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस के फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल यूजर्स को 900 रुपये प्रतिमाह चुकाने होंगे। वहीं कंपनी ने 650 रुपये में सबसे कम कीमत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved