• img-fluid

    पहले से सस्‍ते मिल रहे Huawei के ये स्‍मार्टफोन्‍स, 66W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलते हैं कमाल के फीचर्स

  • March 20, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। टेक कंपनी Huawei ने चीन में अपनी मौजूदा फ्लैगशिप Mate 50 सीरीज की कीमत में कटौती की घोषणा की है। बीते साल लॉन्च हुई सीरीज को Vmall की 11वीं एनिवर्सरी के मौके पर सस्ता किया गया है। इस दौरान चीन में ग्राहकों को स्मार्टफोन की खरीद पर 300 युआन (लगभग 3,590 रुपये) तक लाभ मिलेगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Huawei Mate 50 सीरीज पर डिस्काउंट
    Huawei Mate 50 सीरीज में तीन मॉडल Mate 50, Mate 50 Pro और Mate 50E शामिल हैं। कीमत में कटौती के बाद Vmall पर Huawei Mate 50 की शुरुआत 200 yuan डिस्काउंट के बाद 4799 yuan से होगी। वहीं 300 yuan डिस्काउंट के बाद Huawei Mate 50 Pro की शुरुआत 6,499 yuan से होगी। और Huawei Mate 50E पर 200 yuan डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद कीमत 3799 yuan हो जाएगी।


    Huawei Mate 50 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

    Huawei Mate 50 में 6.7 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2700×1224 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 13 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4460mAh की बैटरी दी गई है जो कि 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    Mate 50 Pro में 6.74 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2616×1212 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 Hz है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है। कैमरा सेटअप के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। वहीं रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 13 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 64 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। इस फोन में 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली 4700mAh की बैटरी दी गई है।

    Huawei Mate 50E में 6.7 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2700×1224 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर आता है। कैमरा सेटअप के लिए 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 13 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं 4460mAh की बैटरी दी गई है जो कि 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

    Share:

    एक हफ्ते में छह फीसदी तक टूटे भारत में बैंकिंग क्षेत्र के म्यूचुअल फंड, यहां भी दिखा असर

    Mon Mar 20 , 2023
    नई दिल्ली। अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के दिवालिया होने के बाद पिछले सप्ताह बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा क्षेत्र के म्यूचुअल फंड छह फीसदी तक टूट गए। इससे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। दरअसल, अमेरिका में बैंकिंग संकट से वैश्विक वित्तीय प्रणाली को झटका लगा है। इसके अलावा, भारत में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved