img-fluid

कब्ज की समस्‍या से राहत दिलानें में मददगार होंगे ये घरेलू नुस्‍खे

September 21, 2024

आज के समय में गलत खानपान (wrong eating) के कारण अधिकांश लोग कब्‍ज की समस्या से परेशान रहते हैं। कब्ज होने से न केवल पेट में परेशानी रहती है बल्कि कई बार इससे शरीर को अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं। दरअसल कब्ज (Constipation) की वजह से पेट साफ नहीं हो पाता जिसके चलते बहुत से लोगों को पिंपल्स की समस्या भी होने लगती है। इतना ही नहीं ये आपके हार्ट और लीवर (heart and liver) को भी डैमेज कर सकता है। अगर आप भी कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बता रहे हैं जो आपको आसानी से इस समस्या से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं।

अगर आप त्रिफला का सेवन सही तरीके से करें तो यह आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। आइए जानते हैं डायबिटीज के मरीज (diabetic patients) किस तरह से त्रिफला का सेवन कर सकते हैं।

कब्ज से राहत दिलाने वाली चीजें Things That Relieve Constipation
जड़ी-बूटी
कब्ज की समस्या से राहत पाने के लिए सोने से पहले 1 ये दो या टी स्पून त्रिफला पाउडर गर्म पानी के साथ लें। त्रिफला हरड़, बहेड़ा और आंवले से बना होता है। ये तीनों पेट के लिए लाभकारी माने जाते हैं। इनके सेवन से कब्ज की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।



नीबू पानी

नीबू हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों (toxins) को बाहर निकालने में मदद करता है। नींबू को विटामिन सी का अच्छा सोर्स माना जाता है। विटामिन सी इम्यूनिटी (immunity) को मजबूत बनाने में मददगार। लेकिन अगर कभी कब्ज हो जाए तो एक गिलास गर्म पानी में एक नीबू का रस और शहद मिला कर पीने से इस समस्या से राहत पाई जा सकती है।

दूध और दही
दूध और दही को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। दरअसल कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए पेट में अच्छे बैक्टीरिया का भी होना जरूरी है। सादे दही से आपको प्रोबायोटिक मिलेगा, इसलिए आप दिन में एक से दो कप दही जरूर खायें। या एक गिलास दूध में एक से दो चम्मच घी मिला कर रात को सोते समय पिएं, इससे कब्ज की समस्या में आराम मिल सकता है।

पुदीना और अदरक
पुदीना और अदरक (Mint and Ginger) दोनों ही स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माने जाते हैं ये तो हम सभी जानते है लेकिन क्या आपको पता है कि पुदीना और अदरक दोनों की चाय बनाकर पीने से कब्ज की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

MP को कोलकाता समिट में मिले करीब 20 हजार करोड़ के निवेश, बिरला ग्रुप बड़नगर में लगाएगा सीमेंट इकाई

Sat Sep 21 , 2024
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में निवेश की संभावनाओं (Investment prospects) पर राज्य सरकार द्वारा शुक्रवार को कोलकाता (Kolkata) के होटल जेडब्ल्यू. मैरियट में इन्वेस्टर्स समित एवं रोड-शो (Investors’ committee and road-show) का आयोजन किया गया। समिट में प्रदेश को खाद्य प्र-संस्करण, रसायन, सीमेंट, स्टील, प्लास्टिक और नवकरणीय ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों से 19 हजार 270 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved