मुंबई। साउथ की फिल्मों का बॉलीवुड में (Bollywood Movies) कई बार रीमेक बना है। पर हम आपको आज साउथ की उन फिल्मों के नाम बता रहे हैं जिनका रीमेक हॉलीवुड (Remake Hollywood) ने बनाया।
हॉलीवुड की रीमेक फिल्में
साउथ की फिल्मों का बॉलीवुड में अक्सर रीमेक बनाया जाता है। हम आज आपको साउथ की उन फिल्मों के नाम बता रहे हैं जिनका रीमेक हॉलीवुड में रीमेक बनाया गया। आइए जानते हैं इन फिल्मों की आईएमडीबी रेटिंग और इन फिल्मों को आप कहां देख सकते हैं।
आलावंधन
साल 2001 में कमल हासन की फिल्म आलावंधन आई थी। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.2 है। फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस फिल्म के हॉलीवुड रीमेक का नाम किल-बिल वॉल्यूम 1 है।
किल बिल वॉल्यूम 1
साल 2003 में आलावंधन का रीमेक बनाया गया जिसका नाम था किल बिल वॉल्यूम 1। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8.2 है। इसे भी आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
डायवोर्स इनविटेशन
आह्वानम का रीमेक साल 2012 में रिलीज हुआ जिसका नाम डायवोर्स इनविटेशन था। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 4.5 है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved