आज के इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन पेश रही है । भारतीय बाजार में देश और दुनिया की जानी-मानी कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती हैं। यहां हम आपको इन स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अगले हफ्ते लॉन्च किया जाना है। अगर हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में Samsung Galaxy M42 5G, Oppo A53s, iQoo 7 और Vivo V21 5G शामिल है। 26 अप्रैल से नए फोन लॉन्च होने शुरू होंगे और पूरे हफ्त तक लॉन्चिंग चलेगी। यहां अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के बारे में जानिए।
Oppo A53s स्मार्टफोन फीचर्स
भारतीय बाजार में अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में ये Oppo Mobile फोन भी शामिल है जो कि एक मिड बजट वाला स्मार्टफोन है। कीमत की बात की जाए तो Oppo A53s की अनुमानित कीमत 15,000 रुपये के करीब हो सकती है।
उपलब्धता की बात की जाए तो स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध हो सकता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस आगामी ओप्पो स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। लुक की बात करें तो फोन में फ्रोस्टिड ग्लास फिनिश दिया जाएगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। Oppo A53s भारत में 27 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।
iQOO 7 स्मार्टफोन फीचर्स
स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो iQOO 7 में 6.62 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन है और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इस डिस्प्ले में सेंटर माउंटेड पंच होल मिल सकता है।
प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 870 5G प्रोसेसर दिया जा सकता है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन और 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ओरिजिनल OS कस्टमाइजेशन के साथ Android 11 पर काम कर सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो आईक्यू 7 में 48MP का PDAF और OIS प्राइमेरी कैमरा, 2x ऑप्टिकल जूम 13MP कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया जाएगा, जिसका 120 डिग्री फील्ड दी गई है।
वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। बैटरी बैकअप की बात करें तो iQOO 7 में 4000mAh की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 66W फास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो iQOO 7 में 5G, ड्यूल बैंड वाई फाई 6, ब्लूटूथ v5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया जाएगा। सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। iQoo 7 भारत में 26 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। भारत में iQOO 7 की कीमत 3X,990 रुपये जारी की गई है, जिसका मतलब है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 30,990 रुपये से लेकर 39,990 रुपये तक हो सकती है।
Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन फीचर्स
प्रोसेसर की बात की जाए तो गैलेक्सी एम42 5G Smartphone में Qualcomm Snapdragon 750G 5G प्रोसेसर दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में इनफिनिटी-यू डिस्प्ले दी जाएगी, जिसके साथ टॉप पर नॉच दिया जाएगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो Samsung के इस फोन का खुलासा हुआ है कि इस फोन में Knox Security और Samsung Pay जैसे फीचर्स मिलेंगे। बैटरी बैकअप की बात करें तो Samsung Galaxy M42 5G में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
स्टोरेज की बात की जाए तो फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन Android 11 पर काम करेगा। भारतीय बाजार में अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में सैमसंग गैलेक्सी एम42 5G Mobile भी शामिल है जो कि एक मिड बजट वाला स्मार्टफोन है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा के साथ क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। Galaxy M42 5G भारत में 28 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।
Vivo V21 5G स्मार्टफोन फीचर्स
भारतीय बाजार में अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में Vivo V21 5G भी शामिल है जो कि एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में 8GB+3GB RAM स्टोरेज दी जा सकती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा दिया जाएगा जो कि OIS Night Camera फीचर्स से लैस होगा। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का OIS फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। Vivo V21 5G भारत में 29 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो Vivo V21 5G स्मार्टफोन Sunset Dazzle, Arctic White और Dusk Blue में उपलब्ध होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved