साल 2020 खत्म होने वाला है और हम आपको लगातार उन गैजेट्स की जानकारी दे रहे हैं जो 2020 में छाए रहे। आज हम आपको बताएंगे उन लैपटॉप के बारे में जो 20 हजार रुपये से कम में आप खरीद सकते हैं। अगर आप पढ़ाई के लिए या सामान्य इस्तेमाल के लिए बजट लैपटॉप चाहते हैं तो हमारी ये लिस्ट आपके काम आएगी। जानें 20 हजार रुपये से कम में आने वाले लैपटॉप के बारे में…
HP 245 G5 Notebook: 19,539 रुपये
जानी-मानी नोटबुक मैन्युफैक्चरर एचपी इस रेंज में बेस्ट लैपटॉप ऑफर करती है। HP 245 G5 में ए6 क्वाड-कोर 7310 प्रोसेसर है जो 2.0 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। इसमें 4 जीबी रैम व 500 जीबी की हार्ड डिस्क है। इस नोटबुक में 14 इंच फुल एचडी एलईडी डिस्प्ले है। नोटबुक का डाइमेंशन 34.54 x 24.15 x 2.39 सेंटीमीटर है। यह नोटबुक डार्क ग्रे कलर में आता है। लेकिन इसकी एक खामी है विंडोज ओएस का इंस्टॉल ना होना। HP.245 G5 डॉस (Disk Operating System के साथ आता है, हालांकि कुछ पैसे खर्च करके आप विडोज़ 10 वर्जन इंस्टॉल कर सकते हैं।
इसमें 2 यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक HDMI पोर्ट, एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक, एक ईथरनेट पोर्ट और एक वीजीए पोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और ब्लूटूथ 4.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस नोटबुक का वजन करीब 1.8 किलोग्राम है और इसमें 4-सेल 41Wh लीथियम-आयन बैटरी दी गई है।
Lenovo B41-35: 19,990 रुपये
लेनोवो B41-35 एक बढ़िया चॉइस है। लेनोवो को हमेशा से भरोसेमंद लैपटॉप के लिए जाना जाता है। इस लैपटॉप में 14 इंच डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1366 x 768 पिक्सल है। इस लैपटॉप में 2 गीगाहर्ट्ज़ AMD A6 7310 क्वाड-कोर प्रोसेसर,4 जीबी रैम व 500GB हार्ड डिस्क है। कनेक्टिविटी के लिए बिल्ट-इन वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ और वेबकैम है।
लैपटॉप का डाइमेंशन 47 x 32.2 x 8 सेंटीमीटर है और इसमें दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, 1 यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट, एक वीजीए पोर्ट और 4-इन-1 कार्ड रीडर दिया गया है। इसमें 4-सेल बैटरी है जिसे लेकर लेनोवो का दावा है कि यह 5 घंटे की बैटरी लाइफ देगी। लेकिन एचपी से अलग लेनोवो के इस लैपटॉप में विंडोज10 प्री-इंस्टॉल आता है।
Acer One 14: 18,990 रुपये
14 इंच स्क्रीन साइज़ और 20 हजार रुपये से कम में Acer One 14 भी एक बढ़िया विकल्प है। इस डिवाइस की सबसे अगम खासियच इसमें दिए गए प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड है जो इस रेंज में कम मिलती है। डिवाइस में 14 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। नोटबुक का डाइमेंशन 34.1 x 23.6 x 2.1 सेंटीमीटर है। इसमें इंटेल पेंटियम एन3700 क्वाड-कोर प्रोसेसर हो 2.4 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। लैपटॉप 4 जीबी रैम व 500 जीबी हार्ड डिस्क के साथ आता है।
इसमें 2 यूएसबी 2.0 पोर्ट, 1 यूएसबी 3.0 पोर्ट, 1 HDMI पोर्ट, 2 ऑडियो आउट पोर्ट्स एक ईथरनेट पोर्ट, एक माइक्रोफोन पोर्ट और एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें एक बिल्ट-इन वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4 जैसे फीचर्स हैं। बैटरी क्षमता के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है लेकिन दावा है कि यह 4.5 घंटे तक चल जाएगी। इस लैपटॉप का वजन 1.8 किलोग्राम है।
ASUS A553SA-XX173D: 19,990 रुपये
आससुस A553SA-XX173D भी 20 हजार रुपये से कम में एक बढ़िया विकल्प है। इसकी सबसे अहम खासियत इसकी बेहतरीन डिजाइन है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच फुल एचडी 1366 x 768 पिक्सल डिस्प्ले है। डिवाइस का डाइमेंशन 25.8 x 38 x 2.5 सेंटीमीटर और वजन 2.2 किलोग्राम है। यह लैपटॉप इंटेल पेंटियम एम3700 1.6 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम व 500 जीबी हार्ड डिस्क के साथ आथा है। इसमें बिल्ट-इन वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स हैं।
इस लैपटॉप में एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक HDMI पोर्ट, एक माइक्रोफोन पोर्ट और एक वीजीए पोर्ट दिया गया है। लैपटॉप पर कंपनी 2 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी भी देती है। खूबसूरत डिजाइन वाले लैपटॉप के शौकीन लोगों को यह खासा पसंद आएगा।
Dell Inspiron 15 Z565161UIN4: 19,990 रुपये
डेल के लैपटॉप का जिक्र किए बिना यह लिस्ट अधूरी है। 15.6 इंच स्क्रीन वाला यह नोटबुक 20 हजार रुपये से कम में बढ़िया ऑप्शन है। डेल के इस लैपटॉप में 15.6 इंच फुल एचडी एलईडी बैकलिट टीएफटी डिस्प्ले है। डिवाइस में ड्यूल स्पीकर्स दिए गए हैं जो Waves MaxxAudio प्रोसेसिंग के साथ ट्यून्ड हैं। इस लैपटॉप में इंटेल का पेंटियम क्वाड-कोर एन3700 प्रोसेसर है जो 1.6 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। इसमें 4 जीबी रैम, 500 जीबी हार्ड डिस्क और इंटेल एचडी ग्राफिक्स दिए गए हैं।
कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में वाई-फाई 802.11 एसी और ब्लूटूथ 4.0 जैसे फीचर्स हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 38 x 26 x 2.17 सेंटीमीटर और वजन 2.1 किलोग्राम है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4-सेल बैटरी है जिससे 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। आगे की तरफ एक वेबकैम और 1 साल का ऑनसाइट मैन्युफैक्चरर वारंटी भी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved