img-fluid

ये शानदार फीचर दे रहें हैं ये बेस्‍ट वायरलेस इयरफोन, जानें कीमत

November 21, 2020

दोस्‍तो आज का युग आधुनिक युग है और जब वात होती है इयरफोन की तो तरह के आते हैं एक वायरस हैडफोन और दुसरा वारलेस हैडफोन । अगर आप भी वायरलेस हैडफोन चलाना चाहतें हैं तो हम आज आपके लिए लेकर आयें हैं वेस्‍ट वारयलेस इयफोन के बारें में जो न सिर्फ आपके बज़ट में हैं बल्कि स्टाइलिश भी हैं। इस साल रियलमी, शाओमी और नॉइज जैसी कंपनियों ने 5000 रुपये के अंदर वायरलेस इयरफोन के अच्छे विकल्प बाजार में उतारे हैं । आइए डालते हैं ऐसे ही 5 वायरलेस इयरफोन्स पर नज़र जो आपको 5000 रुपये के अंदर मिल सकते हैं –

Realme Buds Air Pro

रियलमी का बड्स एयर प्रो ई-कॉमर्स साइट्स पर 4,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है । ऐक्टिव कैंसिलेशन (ANC) फीचर की कैटेगरी में यह सबसे सस्ता इयरफोन है । यह 35db तक नॉइस कैंसिलेशन का दावा करता है । सफेद और काले कलर में उपलब्ध यह इयरफोन ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी, 10mm डायनेमिक ड्राइवर, 94ms लो लेटेंसी मोड, ट्रांसपेरेंसी मोड और IPX4 वाटर रजिस्टेंस जैसी खूबियों से लैस है । केस के साथ यह 25 घंटे तक का बैट्री बैकअप दे सकता है ।

OnePlus Buds

4,990 रुपये की कीमत में आने वाले वन प्लस बड्स को अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है । कंपनी द्वारा ऑफिशियल एप लॉन्च करने के बाद अब इस इयरफोन को वनप्लस स्मार्टफोन न रखने वाले भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. 13.4mm डायनमिक ड्राइवर और डाल्बी एटम्स 3D स्टीरियो से लैस वन प्लस बड्स केस के साथ 30 घंटे तक का बैट्री बैकअप दे सकता है । कंपनी का दावा है कि 10 मिनट तक चार्ज करने पर 10 घंटे तक बैट्री बैकअप मिल सकता है । गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए इसमें लो-लेटेंसी मोड भी दिया गया है । वन प्लस बड्स ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) फीचर से लैस नहीं है लेकिन इसमें इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन फीचर मिलता है ।

Oppo Enco W51

4,999 रुपये की कीमत वाला ओपो इेंको W51 ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) फीचर से लैस है । Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला यह इयरफोन 7mm डायनमिक ड्राइवर्स से लैस है और 35db तक शोर को कम कर सकता है । इस इयरफोन में चार्जिंग केस के साथ 20 घंटे तक का बैट्री बैकअप मिलता है । कंपनी ने इसमें थ्री-माइक्रोफोन सिस्टम दिया है जो बेहतर साउंड क्वालिटी उपलब्ध कराता है ।

Xiaomi Mi True Wireless Earphones 2

3,999 रुपये की कीमत वाले शाओमी एमआई ट्रू वायरलेस इयरफोन 2 का डिजाइन बेहतरीन है और यह एपल एयर पोड जैसा दिखता है । यह 14.2mm ड्राइवर्स, ब्लूटूथ 5.0, SBC, AAC जैसे फीचर्स से लैस है । टच कंट्रोल के साथ आने वाला यह इयरफोन 12 घंटे तक का बैट्री बैकअप देता है ।

Noise Shots X5 Pro

4,999 रुपये की कीमत में आने वाला नॉइस शाट्स X5 प्रो सिंगल चार्जिंग में 8 घंटे तक का बैट्री बैकअप देता है । बेहतर क्वालिटी के लिए इसमें क्वालकम चिपसेट का प्रयोग किया गया है । AptX + AAC टेक्‍नोलॉजी और IPX7 से लैस इस इयरफोन के चार्जिंग केस से स्मार्टफोन को भी चार्ज किया जा सकता है ।

Share:

100 साल बाद भारत लौट रहीं देवी अन्नपूर्णा

Sat Nov 21 , 2020
वाराणसी। काशी को जल्द ही देवी अन्नपूर्णा की प्राचीन मूर्ति वापस मिलने जा रही है। यह मूर्ति एक सदी पहले वाराणसी के घाट से चोरी हो गई थी। यह मूर्ति कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ रेजिना में मिली थी। यह एक संयोग है कि 19 से 25 नवंबर तक वल्र्ड हेरिटेज वीक की शुरुआत होने जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved