नई दिल्ली। हर महीने स्मार्टफोन्स (Smartphones) के फीचर्स बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में उनकी कीमत भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में सस्ती कीमत में शानदार फीचर वाला स्मार्टफोन खरीदना काफी मुश्किल हो जाता है. सभी कंपनियां जबरदस्त फीचर वाले फोन लॉन्च होने का दावा करती हैं. लेकिन उनमें से कौन सा बेस्ट है, यह तय कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. अगर आप कम कीमत में शानदार फीचर वाले फोन की तलाश में है, तो टेंशन मत लीजिए. आज हम आपको 5 हजार रुपये से कम वाले 4जी स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
कूलपैड मेगा 5एम
कूलपैड मेगा 5एम (Coolpad Mega 5M) में 5 इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है. फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. इसके साथ रियर में 5 मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट में 2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी भी 2000mah की है. कंपनी ने इसकी कीमत 4,599 रखी है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर फिलहाल यह फोन 2,990 में मिल रहा है.
कार्बन एक्स21
कार्बन एक्स21 (Karbonn X21) की स्क्रीन 5.45 है. इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है. फोन में रियर में 8 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया है. फोन को पावर देने के लिए 3000mah की बैटरी दी गई है. फ्लिपकार्ट पर यह फोन आप 4,999 में खरीद सकते हैं.
रेडमी गो
रेडमी गो (redmi go) की स्क्रीन 5 इंच है. इसमें 1 जीबी रैम और 8जीबी स्टोरेज दिया गया है. फोन में रियर में 8 मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसकी कीमत 4,999 है, लेकिन यह फोन आप एमआई स्टोर से 2,999 में खरीद सकते हैं.
आईटेल ए23 प्रो
आईटेल ए23 प्रो (itel a23 pro) की 5 इंच की स्क्रीन है. इसमें 1 जीबी रैम और 8जीबी स्टोरेज दिया गया है. फोन में रियर में 2 मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट में 0.2 मेगापिक्सल का कैमरा है. इस फोन को आप फ्लिपकार्ट पर 3,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
पेनासॉनिक एलुगा आई6
पेनासॉनिक एलुगा आई6 (Panasonic Eluga i6) की 5.45 इंच की IPS स्क्रीन है. इसमें 2 जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज दिया गया है. इसके साथ इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000mah की बैटरी दी गई है. इस फोन को आप अमेजन पर 5 हजार रुपये में खरीद सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved