नई दिल्ली: महिंद्रा 8 सितंबर को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार XUV400 लॉन्च करने जा रही है. हाल ही में कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है. यह भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा नेक्सन ईवी को टक्कर देगी. एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा होने की उम्मीद है.
चीनी कार कंपनी बिल्ड योर ड्रीम्स (BYD) फेस्टिव सीजन से पहले भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है. ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार होगी. यह भारतीय बाजार में MG ZS EV, Hyundai Kona EV और Mahindra XUV400 को टक्कर देगी.
एमजी मोटर भारत में एक किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है. कंपनी फिलहाल भारत में MG ZS EV ईवी बेचती है. यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है. इसका डिजाइन Wuling Air EV की तरह हो सकता है. इसकी कीमत 15 लाख रुपये के करीब हो सकती है.
भारत में इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर के मामले में सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स भारत में अपनी अगली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है. यह इलेक्ट्रिक कार किफायती सेगमेंट में आएगी. कंपनी वर्तमान में टाटा नेक्सन ईवी, नेक्सन ईवी मैक्स और टाटा टिगोर ईवी बेचती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved