• img-fluid

    हर परिस्थिति में पति का साथ निभाती हैं ये लड़कियां, इनके भाग्य से चमक जाती है परिवार की किस्मत

  • July 15, 2021

    डेस्क। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस तरह से ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति व्यक्ति ​के पूरे जीवन को प्रभावित करती है, उसी तरह राशियों का असर भी व्यक्तित्व पर पड़ता है. हर राशि का एक स्वामी ग्रह होता है, जिसकी उस राशि से संबन्धित लोगों पर विशेष कृपा होती है. ऐसे में उस ग्रह के प्रभाव से मिलने वाली सुख सुविधाएं व्यक्ति को अपने जीवन में मिलती हैं और उसके स्वभाव पर भी स्वामी ग्रह के स्वभाव का असर होता है.

    यदि स्वामी ग्रह उग्र स्वभाव का है तो उसकी राशि से जुड़ा व्यक्ति क्रोधी हो सकता है और स्वामी ग्रह शांत है तो उसकी राशि से जुड़ा व्यक्ति भी बहुत शांत स्वभाव वाला होता है. यहां जानिए कुछ विशेष राशियों की लड़कियों के ​बारे में जो अपने पति के लिए बहुत भाग्यशाली मानी जाती हैं. ये अपने पति का हर परिस्थिति में साथ निभाती हैं और जिस घर में भी जाती हैं वहां सुख समृद्धि लेकर जाती हैं.

    कर्क राशि : कर्क राशि की लड़कियों को काफी भाग्यशाली माना जाता है. कहा जाता है कि ये लड़कियां हर परिस्थिति में अपने पति का साथ निभाती हैं. जहां भी जाती हैं वहां धन, वैभव की कोई कमी नहीं रहती. ये अपने पति को हर संभव सुख देना चाहती हैं, इस कारण अपने उनकी हर खुशी का खयाल रखती हैं. इन्हें काफी लकी कहा जाता है.


    मकर राशि : इस राशि की लड़कियां ससुराल के हर शख्स को खुश रखने का प्रयास करती हैं. इन्हें काफी समझदार माना जाता है. कहा जाता है कि ये जहां जाती हैं, वहां खुशहाली आती है. इनकी तार्किक शक्ति सामान्य लड़कियों के मुकाबले काफी अच्छी होती है.

    कुंभ राशि : कुंभ राशि की लड़कियां खुद भी खूब तरक्की करती हैं और अपने जीवनसाथी को भी इसके लिए प्रेरित करती हैं. ये अपने पति की खुशियों का पूरा खयाल रखती हैं और हर काम में बढ़ चढ़कर हाथ बंटाती हैं. ये लड़कियां बहुत आत्मविश्वासी होती हैं. चाहे कैसी भी परिस्थितियां हों, ये अपने पति का साथ नहीं छोड़ती हैं.

    मीन राशि : मीन राशि की लड़कियों को पति के लिए काफी भाग्यशाली माना जाता है. इनके आने से ही घर में सकारात्मकता आ जाती है और न बनने वाले काम भी बनने लगते हैं. इन लड़कियों के साथ जीवन जुड़ने के बाद पति का भी भाग्योदय हो जाता है. ये लड़कियां जिससे भी शादी करती हैं, उनकी लाइफ बना देती हैं.

    Share:

    अधिक शराब के सेवन से युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत

    Thu Jul 15 , 2021
    ग्वारीघाट क्षेत्र का मामला, पुलिस जांच में जुटी जबलपुर। ग्वारीघाट थाना क्षेत्रातंर्गत ललपुर संतनगर निवासी एक युवक की अधिक शराब के नशे में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने मामले में जहरीली वस्तु दिये जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने शिकायत पर मर्ग कायम कर मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved