img-fluid

ये लड़कियां प्‍लेन में नहीं ले जा पायी शराब, एयरपोर्ट पर यात्रियों को फ्री में पिलाई

November 18, 2021

न्यूयॉर्क। शराब के शौकीन दुनिया के हर कोने में मिल जाएंगे. ऐसी ही शराब की शौकीन महिलाओं (wine lovers) के एक वीडियो ने एंटरनेट(video went viral on internet) पर तहलका मचा दिया है. इन लड़कियों ने एयरपोर्ट पर कई यात्रियों को फ्री में बोदका शॉट्स ऑफर (Bodka was given to the passengers at the airport for free)किए. लोगों ने भी उनके इस ऑफर को स्वीकार किया और सिक्योरिटी स्टाफ भी ये नजारा देख हंसते(security staff laughing) नजर आया.

https://www.youtube.com/watch?v=eiOdnWvF02Y

वीडियो अमेरिका के न्यूयॉर्क(New York of America) का बताया जा रहा है. मियामी जाने वाली दो महिलाओं को प्लेन में तय मात्रा से ज्यादा बोदका ले जाने पर रोक(Prohibition on carrying more than the prescribed quantity of Bodka in the plane) दिया गया. इसके बाद उन महिलाओं ने वोदका बेकार न जाए इसके लिए इसे फ्री में बांटने का फैसला लिया. महिलाओं के इस ग्रुप ने हवाई अड्डे पर यात्रियों को मुफ्त वोदका शॉट दिए ताकि वह बेकार न जाए.


यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चेक इन के जरिए शराब लेने से रोके जाने के बाद महिलाओं के एक ग्रुप ने हवाई अड्डे पर यात्रियों को मुफ्त वोदका शॉट देकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. वीडियो टिकटॉक यूजर @latinnbella ने पोस्ट किया है. जिस महिला ने वीडियो शेयर किया है, उसने कहा कि उन्होंने हमें चेक इन करते वक्त अपनी बोतलें नहीं ले जाने दीं, इसलिए हमने लाइन में लगे सभी लोगों को वोदका शॉट फ्री में दे दिए.
वीडियो में एक महिला को मालिबू अनानास रम का एक घूंट लेते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद बॉटल दूसरी महिला को दे दिया जाता है. दूसरी महिला, सर्क वोदाका की एक बोतल खत्म करने में मदद करती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूसरे को शराब बांटते देख एयरपोर्ट सिक्योरिटी स्टाफ हंसते हुए नजर आता है.

Share:

'Anupamaa' को छोड़ने वाले है सुधांशु पांडे, मिला ये बड़ा ऑफर

Thu Nov 18 , 2021
मुंबई। ‘अनुपमा (Anupamaa)’ में ‘वनराज शाह’ के किरदार से सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. इस रोल के जरिए सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने अपनी अलग ही पहचान बना ली है. सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) सिर्फ टीवी में ही नहीं, बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग (Acting in Bollywood) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved