img-fluid

जीवन में धन की कमी नहीं होने देते हैं ये रत्न, कुछ ही दिनों में बना देते हैं मालामाल

March 12, 2022

नई दिल्ली: ज्योतिष (Astrology) में तमाम रत्नों का जिक्र किया गया है. ये रत्न बहुमूल्य पत्थर होते हैं, जिन्हें तराशकर रत्न बनाया जाता है. इन रत्नों (Gems) का संबन्ध किसी न किसी ग्रह से होता है. कुंडली में ग्रहों की स्थिति के हिसाब से ज्योतिष विशेषज्ञ रत्न पहनने की सलाह देते हैं. ये रत्न कुंडली (Kundali) में कमजोर ग्रह को साधने का काम करते हैं, जिससे उनके शुभ परिणाम प्राप्त हो सकें.

ज्योतिष में 84 रत्नों का जिक्र किया गया है, लेकिन नौ ग्रहों के हिसाब से नौ रत्न प्रमुख माने गए हैं. लेकिन इन रत्नों को कभी भी ज्योतिष विशेषज्ञ से सलाह किए बगैर नहीं पहनना चाहिए, वरना आपको इसके विपरीत परिणाम भी मिल सकते हैं. यहां जानिए ऐसे 4 रत्नों के बारे में जो आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए पहने जाते हैं.

पन्ना : ये बुध का रत्न है. पन्ना को बहुत प्रभावशाली रत्न माना जाता है. ये व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता को बेहतर बनाता है, उनके करियर में तरक्की दिलाता है. इससे धन लाभ होता है. पन्ना व्यक्ति की पर्सनैलिटी को बदल देता है. उसे आत्मविश्वासी बनाता है. लेकिन जब भी पन्ना पहनें तो इसके साथ कभी मोती, मूंगा और पुखराज न पहनें.


नीलम रत्‍न : ये शनि का रत्न माना गया है. कहा जाता है कि नीलम इतना ताकतवर है कि ये व्यक्ति को रंक से राजा बना सकता है. इसे पहनने के कुछ समय बाद ही आपको इसके शुभ फल मिलने शुरू हो जाते हैं. लेकिन इसके प्रतिकूल प्रभाव भी उतने ही भयानक होते हैं. इसलिए कभी ज्योतिषीय सलाह के बगैर इसे पहनने की गलती न करें. नीलम के साथ कभी माणिक्य, मूंगा और पुखराज रत्‍न नहीं पहना जाता.

जेड स्टोन : जेड स्‍टोन नौ रत्नों में से एक तो नहीं होता, लेकिन इसे धन लाभ देने वाला रत्न माना जाता है. इसे पहनने से व्यक्ति की एकाग्रता बढ़ती है और व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकता है. जेड स्टोन हरा, पीला, लाल, काला, सफेद और पारदर्शी आदि तमाम तरह का होता है. लेकिन जॉब और ​कारोबार में तरक्की करने के लिए हरे रंग का जेड स्‍टोन पहनना चाहिए.

टाइगर रत्‍न : टाइगर रत्‍न को भी नीलम की तरह तत्काल प्रभाव देने वाला रत्न माना जाता है. ये रत्न भी नौ रत्नों में शामिल नहीं है. लेकिन पैसों की तंगी दूर करने के लिए इस रत्न को भी प्रभावशाली माना जाता है. ये आपकी जिंदगी की तमाम समस्याओं को हल कर सकता है. इसे पहनने से करियर ग्रोथ तेजी से होती है. लेकिन बिना सलाह के कभी भी कोई रत्न पहनने की गलती न करें.

Share:

दिल दहला देने वाली खबर, पति-पत्नी की लड़ाई में बेरहम बाप ने एक साल की बच्ची को जिंदा गाड़ दिया

Sat Mar 12 , 2022
मुंबई: महाराष्ट्र के वाशिम (Washim in Mahaashtra) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक बेरहम बाप ने अपनी एक साल की मासूम (Father killed daughter) को जिंदा गाड़ दिया है. इसके बाद मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार (12 मार्च) शाम की है. वजह के बारे में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved