• img-fluid

    कपड़े उतार पहाड़ी पर चढ़ गईं ये चार लड़कियां, जानें क्‍या है वजह

  • June 08, 2021

    लंदन। चैरिटी(charity) के लिए लोग आखिर क्या कुछ नहीं करते. इसी सिलसिले में अक्सर अजीबो-गरीब रिकार्ड भी बन जाते हैं. ताजा मामला यूके(UK) की चार बेखौफ और बिंदास महिला दोस्तों का है जिनके किस्से अब पूरे यूरोप (Europe) में वायरल हो रहे हैं. दरअसल इस लड़कियों ने मेंटर हेल्थ पीड़ितों की मदद के लिए फंड जुटाने के मकसद से 3,559 फिट ऊंचे स्नोडाउन पर्वत ( Snowdon Mountain) की चढ़ाई महज साढ़े चार घंटे में पूरी कर दी. इन दोस्तों की डेयरिंग की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि इन्होंने अपने कपड़े उतारने के साथ ये टास्क कंप्लीट किया.
    युवतियों के इस समूह ने दान के लिए पैसे जुटाने के लिए स्नोडन की पहाड़ियों को कुछ अलग अंदाज में फतह कर लिया.
    मारगेट टाउन और केंट से तालुक रखने वाली 4 दोस्तों अबी जेंटल स्पेंस, मारिया केर्न्स, लोर्नी टर्नर और कैसी डेवी (Abi Gentle Spence, Maria Cairns, Lorney Turner and Cassie Davey) ने मेंटल हेल्थ पीड़ितों की मदद के लिए 3,559 फिट यानी करीब 1,085 मीटर ऊंचे पर्वत की चढ़ाई के दौरान इनर वियर्स उतार दिए थे.



    चारों ने अपनी चढ़ाई शनिवार 29 मई को शुरू की और महज चंद घंटों के भीतर अपना टारगेट पूरा कर दिया. मिशन की कामयाबी का जश्न सभी ने उम्दा वाइन के साथ मनाया. जिसे ये लोग अपने बैग में साथ ले गई थीं.
    इस जीत से उत्साहित युवतियों का अगला टारगेट तय हो चुका है. अब इनका अगला लक्ष्य बेन नेविस (Ben Nevis) की पहाड़ियों को फतह करना है.
    तस्वीरें वेल्स की शानदार पृष्ठभूमि से इतर हैं जहां ये चारों अपनी बाहें उठाकर जीत का संकेत देती नजर आईं. टास्क इन्हें वैसे तो बीते साल 2020 में पूरा करना था. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ऐसा नहीं हो सका.
    अपने लक्ष्य पर पहुंच कर चारों खुश हैं. इन्होंने स्वीकार किया कि हम सभी शुरुआत में झिझक रहे थे लेकिन जल्दी ही हमने फैसला किया, कपड़े उतारे और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ गए. अबी स्पेंस 2 बच्चों की मां है, उन्होंने कहा, ‘जब हम इस बारे में सोंच रहे थे झिझक रहे थे. लेकिन आखिरकार हमने कर दिखाया.’

    Share:

    World Brain Tumor Day 2021: ब्रेन ट्यूमर खतरनाक बीमारी, आप भी जरूर जान लें लक्षण व इलाज

    Tue Jun 8 , 2021
    साल पूरा विश्व 8 जून को ब्रेन ट्यूमर डे (World Brain Tumour day) के रूप में मनाता है। इस खास दिन दुनियाभर के लोगों के बीच ट्यूमर से संबंधित जागरुकता फैलाने का प्रयास किया जाता है। ब्रेन ट्यूमर डे को मनाने की शुरुआत सबसे पहले साल 2000 में जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन डॉयचे हिरनट्यूमरहिल्फ की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved