मुंबई। बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों की संख्या में फिल्म का निर्माण होता है। निर्माता-निर्देशक दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी मेहनत से फिल्म बनाते हैं। हालांकि मौजूदा समय में ज्यादातर फिल्मों के लीक हो जाने से उनकी मेहनत को तगड़ा झटका लग रहा है। रिलीज के बाद नई फिल्मों का ऑनलाइन लीक होना अब आम बात हो गई है। हालांकि कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जो सिनेमाघरों में लगने से पहले ही लीक हो चुकी हैं।
उड़ता पंजाब : शाहिद कपूर की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हो गई थी। इस फिल्म में शाहिद के साथ करीना कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ नजर आए थे। यह फिल्म 17 जून 2016 को रिलीज होनी थी, लेकिन उससे पहले ही इंटरनेट पर एचडी क्वालिटी में उपलब्ध हो गई। लीक की वजह से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी असर देखने को मिला। यह फिल्म टिकट खिड़की पर महज 60.33 करोड़ का ही कलेक्शन कर सकी।
मांझी: द माउंटेन मैन : फिल्म मांझी नवाजुद्दीन के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के लिए नवाज ने जमकर मेहनत की थी। हालांकि यह फिल्म भी ऑनलाइन लीक का शिकार हो चुकी है। रिलीज से पहले ही यह फिल्म अच्छी क्वालिटी में इंटरनेट पर उपलब्ध हो गई थी।
मोहल्ला अस्सी : सनी देओल की यह फिल्म रिलीज से पहले ही काफी विवादों में थी। फिल्म में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की वजह से इसका जमकर विरोध हुआ था। वहीं, इस फिल्म के मेकर्स को तब तगड़ा झटका लगा जब यह फिल्म ऑनलाइन इंटरनेट पर लीक हो गई। इंटरनेट पर फिल्म आने से इसे हजारों लोगों ने फ्री में देखा, जिसका असर बाद में इसके कलेक्शन पर भी पड़ा।
पा : आर बाल्की की फिल्म ‘पा’ भी इस लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे। लोगों को इस फिल्म में अमिताभ की अदाकारी बहुत पसंद आई थी। हालांकि रिलीज से पहले यह फिल्म भी इंटरनेट पर आ गई थी। बिग बी ने इस फिल्म में ‘प्रोगेरिया’ से पीड़ित बच्चे का किरदार का किरदार निभाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved