• img-fluid

    स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहद लाभदायक है ये एक्‍सरसाइज, जानें करने की विधि

  • March 09, 2021

    आज के समय में खराब दैनिक दिनचर्या के चलते कई बीमारियां हमें जकड़ लेती है । सुबह सुबह एक्‍सरसाइज करना हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है । एक्‍सरसाइज (excercise) करने से कई प्रकार की बीमारियों से दूर रह सकतें हैं । एक्‍सरसाइज करने के बाद आप पूरे दिन एक्टिव (Active) रहेंगे और आपकी एनर्जी भी बरकरार रहेगी। इसके अलावा आपको रात में नींद भी अच्छी आएगी, जिससे आप कम सोकर भी शरीर की सारी थकान आसानी से मिटा पाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि सुबह उठने के बाद आपको कैसे करनी चाहिए अपने दिन की शुरुआत। आज इस लेख के माध्‍यम से हम आपको बतानें जा रहें हैं ऐसे ही एक्‍सरसाइज (excercise) जो आपको सेहतमंद रखनें में फायदेमदं हो सकती है ।

    स्ट्रेचिंग एक्‍सरसाइज (Stretching exercises)
    सबसे पहले अपने दोनों पैरों के बीच थोड़ा अंतर रखते हुए बिल्कुल सीधे खड़े हो जाएं। अब अपने हाथों को ऊपर की तरफ जितना ज्यादा उठा सकते हैं उठाएं। इसी के साथ अपनी एड़ियां भी उठाएं। 10 सेकंड रुकने के बाद फिर पहले वाली पोजीशन में आ जाएं। इसके बाद अपने हाथों को दाएं-बाएं फैलाएं और फिर विपरीत दिशा में ले जाते हुए कमर को स्ट्रेच करें। इसके बाद हाथों को दोबारा ऊपर की तरफ उठाकर झुकते हुए पैर की उंगलियों को छुएं। ये सभी क्रियाएं 5-5 बार करें। इस तरह आपके पूरे शरीर की स्ट्रेचिंग हो जाएगी।



    पावर पुशअप्स होगी फायदेमंद
    स्ट्रेचिंग करने के बाद आपकी बॉडी एक्सरसाइज (Body exercise) के लिए तैयार हो जाती है। अब आपको तुरंत पुशअप्स (Pushups) करने हैं, जिससे आपके सीने, भुजाएं, एब्स और पैरों को फायदा मिलेगा। पुशअप्स करने के लिए जमीन पर पेट के बल लेट जाएं और अपनी हथेलियों को जमीन पर इस तरह रखें कि ये आपके सीने के सामने आएं। अब अपने हाथों की शक्ति के सहारे अपने पूरे शरीर को ऊपर उठाएं और फिर पहले वाली पोजीशन में आ जाएं। इससे आपकी बांहों पर जोर पड़ेगा। आप जितने पुशअप्स (Pushups) कर सकते हैं, उतने कर लें। शुरुआत में अगर आप 5-10 पुशअप्स (Pushups) भी करते हैं, तो ये आपके लिए फायदेमंद होगा।

    सूमो स्क्वैट एक्सरसाइज (Sumo squat)
    सूमो स्क्वैट (Sumo squat) करने से आपके कमर के नीचे के हिस्सों की अच्छी एक्सरसाइज (excercise) हो जाती है। इसे करने के लिए सबसे पहले अपने पैरों के बीच थोड़ी जगह बनाते हुए सीधा खड़े हो जाएं। अब अपने दोनों हाथों को अपने सिर के पीछे ले जाकर लॉक कर लें। इसके बाद बिना आगे की तरफ झुके हुए, बैठने की पोजीशन (position) में आएं।

    घुटनों को मोड़ते हुए आप जितने नीचे तक बैठ सकते हैं, बैठें और फिर वापस खड़े हो जाएं। इस तरह 10 सेट करें। इसके बाद आप अपने दाएं पैर को दाईं दिशा में फैलाते हुए ऊपर उठाएं और फिर पहले वाली पोजीशन में आ जाएं। इसके बाद बाएं पैर को बाईं दिशा में फैलाते हुए ऊपर उठाएं और फिर पहले वाली पोजीशन में आ जाएं

    नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशन डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    Shivpuri में तात्कालिक कार्य योजना तैयार कर उसे अमल में लाया जाए : CM

    Tue Mar 9 , 2021
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि शिवपुरी (Shivpuri) नगर की जल प्रदाय व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये मड़ीखेड़ा जल प्रदाय योजना अंतर्गत तात्कालिक और दीर्घकालिक कार्य योजना तैयार कर उसे अमल में लाया जाए। मुख्यमंत्री चौहान शिवपुरी नगर की पेयजल प्रदाय समस्या के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved