• img-fluid

    कम कीमत में शानदार फीचर्स देतें हैं ये इयरफोन्‍स, जानें कीमत

  • January 25, 2021


    यदि आप अपने लिए कम कीमत में शानदार साउंड और क्वालिटी वाले वायरलेस हेडफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके मतलब की है। यहां हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ चुनिंदा हेडफोन के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप 1,500 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकेंगे। आइए इन हेडफोन पर डालते हैं एक नजर…

    Zebronics Zeb-Thunder
    Zebronics Zeb-Thunder शानदार हेडफोन में से एक है। इस वायरलेस हेडफोन की बॉडी में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें सॉफ्ट इयर कप दिए गए हैं। फीचर की बात करें तो यूजर्स को Zebronics Zeb-Thunder हेडफोन में बिल्ट-इन माइक के साथ दमदार बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 9 घंटे का बैकअप देती है। बात करें कीमत की तो यह इयरफोन 699 रुपये में मिलता है ।

    Sound One V10
    Sound One V10 हेडफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0 दिया गया है, जिसकी रेंज 10 मीटर है। इसके साथ ही हेडफोन में 200mAh की बैटरी दी गई है, जो 8 से 10 घंटे का बैकअप देती है। इसके अलावा यूजर्स को Sound One V10 हेडफोन में शानदार साउंड के लिए 40mm ड्राइवर्स मिलेंगे। इस इयरफोन की कीमत 790 रुपये है ।


    Leaf Bass हेडफोन
    Leaf Bass हेडफोन का डिजाइन काफी आकर्षक है। इस हेडफोन में बेहतर साउंड के लिए डीप बास के साथ 40mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही हेडफोन में Hi-Fi माइक्रोफोन दिया गया है। इसके जरिए यूजर्स कॉल पर बात कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को इसमें पावरफुल बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 10 घंटे का बैकअप प्रदान करती है। बात करें कीमत की तो यह हैडफोन 899 रुपये में उपलब्‍ध है ।

    boAt Rockerz 550
    boAt Rockerz 550 हेडफोन में शानदार साउंड के लिए 50mm dynamic ड्राइवर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0 दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को हेडफोन में 500mAh की बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 20 घंटे का बैकअप देती है। यह हैडफोन 1,499 रुपये कीमत है ।

    Share:

    टीके के बाद भी लोगों से फैल सकता है कोरोना, डॉक्‍टरों ने इसके बारे में यहां तक कहा...

    Mon Jan 25 , 2021
    लंदन । इंग्लैंड के एक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने आगाह किया है कि टीका लगने के बाद भी लोगों से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है। क्योंकि वैक्सीन से जुड़ी इम्युनिटी बनने में कम से कम तीन हफ्तों का वक्त लगता है। इसलिए लोगों को लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved