• img-fluid

    डायबि‍टीज मरीज के लिए खतरनाक हो सकतें हैं ये आहार

  • January 11, 2021


    अगर आप डायबिटीज़ के मरीज़ हैं तो आपका ब्लड शुगर लेवल सामान्य से अधिक होना तय है। बढ़ा हुआ ब्लड शुगर लेवल कुछ समय बाद हमारे शरीर को नुक्सान पहुंचाने लगता है इसलिए ये जानना बेहद जरूरी है कि हमारे शरीर में ब्लड शुगर का लेवल कितना हो। हमें ये जानना भी जरूरी है कि हम किस तरह का भोजन करें जो हमारे ब्लड शुगर लेवल को खतरनाक स्तर तक न ले जाए क्योंकि कुछ फूड्स ऐसे होते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा देते हैं।

    ये है नॉर्मल ब्लड शुगर लेवल-
    एक स्वस्थ व्यक्ति जिसने पिछले 8 घंटे या उससे अधिक समय से कुछ नहीं खाया, उसका नॉर्मल ब्लड शुगर लेवल 70-99 मिलीग्राम/डीएल के बीच होता है। वहीं खाना खाने के दो घंटे बाद ये बढ़कर 140 मिलीग्राम/ डीएल हो जाता है। अगर आपका ब्लड शुगर लेवल इससे एकदम ज्यादा या कम हो तो आप तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। अलग- अलग व्यक्तियों में ब्लड शुगर लेवल अलग- अलग हो सकता है।

    ब्लड शुगर लेवल बढ़ा रहने से इंसान डायबिटीज़ से ग्रसित हो जाता है। डायबिटीज़ में आप क्या खाते हैं ये बहुत ज़्यादा मायने रखता है। दवाइयों के साथ- साथ कुछ फूड्स को खाने और कुछ से दूरी बनाने की सलाह दी जाती है। कुछ फूड्स हमारे ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाकर समस्या को और गंभीर कर देते हैं। ऐसे ही कुछ फूड्स हैं-

    मिठाइयां और सॉफ्ट ड्रिंक्स-
    जो व्यक्ति डायबिटीज़ से पीड़ित है उसके लिए मीठी चीज़ें सबसे ख़तरनाक मानी जाती है। इनमें उच्च मात्रा में कार्बोहाइड्रेट्स के साथ फ्रुक्टोज होता है जो इंसुलिन के क्रिया को बुरी तरह प्रभावित करता है और डायबिटीज़ की समस्या को गंभीर बनाता है। इसके लिए आप ज़्यादा मीठे खाद्यान्नों, सोडा, सॉफ्ट ड्रिंक्स आदि से दूर रहें।

    व्हाइट ब्रेड, चावल, पास्ता-
    ये सभी पदार्थ अधिक कार्बोहाइड्रेट्स युक्त प्रोसेस्ड फूड्स हैं। कई अध्ययनों में यह पाया गया है कि इनके सेवन से ब्लड शुगर लेवल अधिक बढ़ जाता है और वहीं इनकी जगह किसी कम कार्बोहाईड्रेट युक्त फूड के सेवन से ब्लड शुगर लेवल कम होता है। इनमें फाइबर की उपस्थिति नाममात्र की होती है जिस कारण ब्लड शुगर लेवल बढ़ता है।

    शहद-
    शहद खाने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है। एक अध्ययन में यह देखा गया कि जिन लोगों को डाइबिटीज होने की संभावना थी, उनमें शहद खाने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ गया। शहद और चीनी की जगह आप कम कार्बोहाईड्रेट युक्त मीठापन का प्रयोग करें।

    नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें कोई भी बीमारी या परेंशानी होने की स्थिति हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    भारत में बिकने वालें बेस्‍ट 5 फिटनेस बेंड, जानिए कीमत व फीचर्स

    Mon Jan 11 , 2021
    कोरोना काल में फिटनेस बैंड की बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर अब ज्यादातर टेक कंपनियां एक से बढ़कर एक डिवाइस भारतीय बाजार में उतार रही हैं। इन सभी फिटनेस बैंड में एक्टिविटी ट्रैकर से लेकर हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर तक दिया जा रहा है। अगर आप भी अपने लिए किफायती फिटनेस बैंड की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved