नई दिल्ली (New Delhi) । जनवरी का आधा महीना बीत गया है और इन 15 दिनों में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं. जिसमें Realme 10 Pro series, Redmi Note 12 Pro और iQOO 11 series शामिल है. बजट खरीदारों के लिए उत्साह बढ़ने के लिए तैयार है क्योंकि जनवरी में कुछ उल्लेखनीय लॉन्च होने बाकी हैं. Oppo A78 5G, Samsung Galaxy A23 5G और Infinix Note 12i सहित आने वाले स्मार्टफोन लॉन्च को चेक करें…
Infinix Note 12i
Infinix ने खुलासा किया है कि वो Infinix Note 12i इसी महीने लॉन्च करेगा, लेकिन उन्होंने लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है. फोन में 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा, और इसमें 50MP और 2MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा होगा.
Samsung Galaxy S23 Series
Samsung Galaxy S23 Series जनवरी में तो नहीं, लेकिन इसे 1 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. इसके टॉप वेरिएंट यानी Samsung Galaxy S23 Ultra में 200MP कैमरा मिलेगा. सीरीज में अल्ट्रा के अलावा वैनिला मॉडल Galaxy S23 और Galaxy S23+ को लॉन्च किया जाएगा. टॉप वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा होगी.
Samsung Galaxy A23 5G
Samsung Galaxy A23 5G एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा, जिसे गैलेक्सी S23 सीरीज के पहले लॉन्च किया जाएगा. कंपनी 18 जनवरी को फोन लॉन्च कर देगा. स्पेक्स की बात करें तो फोन में 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले होगा. इसके अलावा साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी. इसके अलावा फोन में 50MP का कैमरा होगा. इसकी कीमत करीब 25 हजार रुपये होगी.
Oppo A78 5G
OPPO भी आज यानी 16 जनवरी को भारत में Oppo A78 5G को पेश करने वाला है. साउथईस्ट एशिया में फोन को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, इसलिए इसके फीचर्स सामने आ चुके हैं. फोन में 90hz रिफ्रेश रेट के सात 6.5-इंच का डिस्प्ले मिलेगा. फोन में 50MP का कैमरा और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा. इसकी कीमत करीब 20 हजार रुपये होगी.
Samsung Galaxy A14 5G
Samsung Galaxy A23 5G और Samsung Galaxy A14 5G में समान फीचर्स देखने को मिलेंगे. लेकिन इसमें सिर्फ 90HZ का रिफ्रेश रेट होगा और Dimensity 700 या Exynos 1330 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. 25W नहीं इसमें 15W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा. इसकी कीमत करीब 17 हजार रुपये होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved