img-fluid

Employee को ये Companies लगवाएँगी Vaccine, परिवार का भी खर्च उठाएंगी

March 04, 2021

 

जानकारी के अनुसार देश की दिग्गज आईटी कंपनी (IT Company)इंफोसिस ने ये घोषित किया है कि वो भारत में अपने सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाएगी और इस खर्च खुद कम्पनी करेगी।

अब जब देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेज़ी से जारी है और स्वास्थ्यकर्मियों से अलग जहां आम लोगों को भी टीका लगना शुरू हो गया है तो इसी के चलते देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने ऐलान किया है कि वो भारत में अपने सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाएगी और इसका खर्चा खुद ही उठाएगी।



रॉयटर्स (समाचार एजेंसी) के मुताबिक, IT कंपनी इंफोसिस और उसके साथ ही सुनने में आया है कि सॉफ्टवेयर कंसल्टिंग फर्म एक्सेंचर (Accenture) ने भी अपने सभी कर्मचारियों को वैक्सीन (Vaccine) लगवाने का फैसला लिया है. और बात सिर्फ़ कर्मचारी तक ही नहीं कंपनियों की ओर से उनके परिवारों (Immediate families) को भी वैक्सीन लगवाई जाएगी।

इंफोसिस (Infosys) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (Chief Operating Officer) प्रवीण राव ने कहा कि हम हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स (Health Care Providers) के साथ संपर्क में हैं. ताकि हम अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों को वैक्सीन दिलवा सकें।



एक्सेंचर ने भी बयान में कहा कि वो भी अपने कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवारों की वैक्सीन (Vaccine)का खर्चा भी उठाएगी।

ये दोनो मुख्य कंपनियों के अलावा अन्य कई कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों के लिए वैक्सीन को खरीदना शुरू कर दिया है. इनमें महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) ,ITC जैसे दिगज्जो के नाम शामिल है।

मिशन वैक्सीनेशन 2.0
भारत में 1 मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination)का दूसरा फेज़ (Second Phase) शुरू हुआ है.इसमें 45 साल से अधिक उम्र वाले जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है उन्हें टीका लगाया जा रहा है साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. देश में करीब 10 हजार सरकारी सेंटर्स (Government Centres) पर वैक्सीन मुफ्त मिल रही है, प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospitals) में 250 रुपये प्रति डोज के भाव है।

देश में अभी तक डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है उसमें से हजारों लोग वो शामिल हैं जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज़ मिल चुके हैं ।

फ़िलहाल सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) की कोविशील्ड (Covishield) और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन (Covaxin) को लगाया जा रहा है.

Share:

Ahmedabad Test : पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने एक विकेट पर बनाए 24 रन

Thu Mar 4 , 2021
अहमदाबाद। भारत (India) ने इंग्लैंड (Enhland) के खिलाफ यहां जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन (First day’s) का खेल खत्म होने पर एक विकेट पर 24 रन बना लिया है। चेतेश्वर पुजारा 15 और रोहित शर्मा 08 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की पहली पारी की शुरूआत एक बार फिर खराब रही और जेम्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved