img-fluid

MP के ये शहर बनेंगे ‘मेट्रोपॉलिटन सिटी’, नए प्रोजेक्ट में हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

  • March 26, 2025

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने 26 औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर दावा किया कि इन इकाइयों में 5000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा इन औद्योगिक इकाइयों में 1127 करोड़ रुपये निवेश किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में जन्मदिन के अवसर पर कहा कि सात इंडस्ट्रियल समिट सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं, जिसके चलते लगातार नई औद्योगिक इकाई स्थापित की जा रही है.

    उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में लगातार औद्योगिक विकास से आर्थिक विकास हो रहा है. उन्होंने 26 विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया और दावा किया कि इसमें 5046 युवाओं को रोजगार मिल सकेगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सिंगल क्लिक से प्रदेश की 73 औद्योगिक इकाइयों को 441 करोड़ की निवेश प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह वर्ष उद्योग और रोजगार वर्ष घोषित किया गया है.


    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि व्यापार को बढ़ावा देने के लिए उज्जैन, इंदौर, देवास, धार,शाजापुर जिलों को मिलाकर एक नए मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने की कार्य योजना पर काम किया जा रहा है. इसी क्रम में भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन और विदिशा को भी मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाया जाएगा. जबलपुर और ग्वालियर और उनके आस पास के जिलों का भी विकास मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में भविष्य में किया जाएगा. इससे व्यापार और निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा.

    Share:

    MP कांग्रेस के सीनियर विधायक ने की मोहन यादव की तारीफ, इस फैसले का किया स्वागत

    Wed Mar 26 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस के एक सीनियर विधायक (Senior MLA) ने सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की तारीफ की है. विंध्य अंचल से आने वाले कांग्रेस विधायक ने मउगंज हिंसा के बाद मोहन सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई को सही बताया है. उन्होंने कहा कि मऊगंज कांड के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved