• img-fluid

    शरीर में ये बदलाव हो सकते हैं जिंक की कमी के लक्षण, डाइट में शामिल कर लें ये चीजें

  • August 24, 2021

    शरीर को स्वस्थ रखने के लिए ज़िंक (Zinc) जरूरी पोषक तत्वों में से एक है। ज़िंक इम्यूनिटी मजबूत (Strong Immunity) बनाने में भी मदद करता है। ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) कंट्रोल करने से लेकर हार्ट (Heart), स्किन (Skin) और बालों (Hair) के लिए भी ज़िंक काफी जरूरी है। घाव भरने और डीएनए (DNA) बनाने में भी जिंग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमारे शरीर में अपने आप से ज़िंक नहीं बनता लेकिन आप डाइट (Foods For Zinc) से ज़िंक की कमी को काफी हद तक पूरा कर सकते हैं। जानते हैं शरीर में ज़िंक की कमी होने पर क्या लक्षण (Zinc Deficiency) नज़र आते हैं और आप किन चीजों से ज़िंक की कमी को पूरा कर सकते हैं।

    जिंक की कमी के लक्षण (Zinc Deficiency Symptoms)
    1- आपका वजन कम होना
    2- स्वाद और गंध कम पता चलना
    3- मानसिक स्वास्थ्य पर असर
    4- ज्यादा कमजोरी महसूस होना
    5- बालों का झड़ना
    6- जख्म का देरी से भरना
    7- बार-बार दस्त होना
    8- भूख में कमी आना

    इन चीजों से पूरी करें जिंक की कमी
    तरबूज के बीज-
    तरबूज के बीज खाने के कई फायदे हैं। इनमें भरपूर मात्रा में जिंक, पोटैशियम और कॉपर पाया जाता है। तरबूज के बीज खाने से इम्यूनिटी मजबूत (immunity strong) होती है और ब्लड शुगर लेवल मेंटेन रहता है। आप सीजन पर तरबूज के बीजों धोकर सुखा लें और उन्हें अपनी डाइट में शामिल करें।

    अंडे की जर्दी-
    अंडे की जर्दी में आपको भरपूर ज़िंक मिलेगा। कई लोग अंडे का पीला हिस्सा नहीं खाते लेकिन ज़िंक की कमी को पूरा करने के लिए आपको ये खाना चाहिए। अंडे के पीले हिस्से में ज़िंक, कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, विटमिन बी12, थाइमिन, विटमिन बी6, फोलेट और पैंथोनिक एसिड पाया जाता है।



    मूंगफली-
    जिंक की कमी को पूरा करने के लिए आप मूंगफली भी खा सकते हैं। मूंगफली में आयरन, पोटैशियम, फोलिक एसिड, विटामिन ई, मैग्नीशियम और फाइबर भी होता है।

    तिल-
    जिंक की कमी को पूरा करने के लिए तिल का इस्तेमाल करें। तिल में ज़िंक, प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट और बी कॉम्प्लेक्स जैसे तत्व होते हैं। इसमें फोलिक एसिड भी अच्छी मात्रा में होता है।

    लहसुन
    ज़िंक लहसुन में भी पाया जाता है। ज़िंक की कमी होने पर आपको रोज लहसुन की एक कली खाएं, इससे शरीर में विटामिन ए, बी और सी, आयोडीन, आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पहुंचते हैं।

    मशरूम-
    ज़िंक की कमी होने पर डाइट में मशरूम शामिल करें। मशरूम में कैल्शियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस और कई जरूरी प्रोटीन पाए जाते हैं।

    काजू-
    ड्राई फ्रूट्स खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। काजू में काफी जिंक, कॉपर, विटामिन K, विटामिन A और फोलेट काफी मात्रा में होता है। काजू मोनो और पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड (polyunsaturated fatty acids) का भी बड़ा स्रोत है। हार्ट को हेल्दी रखने और गुड फैट बनाने के अलावा काजू आपके ब्लडप्रेशर (blood pressure) को कंट्रोल रखने में मदद करता है।

    दही-
    दही पेट के लिए बहुत हेल्दी होता है। दही में गुड क्टीरिया होते हैं, जिससे इम्यूनिटी बूस्ट होती है और पाचन भी मजबूत बनता है। दही में जिंक भी अच्छी मात्रा में होता है। आपको दही जरूर खाना चाहिए।

    फलियां-
    फलियों में पर्याप्त मात्रा में जिंक पाया जाता है। सेम, बीन्स या दूसरी फलियां खाने में शामिल कर सकते हैं। फलियां जिंक का अच्छा स्रोत हैं। इनमें फैट और कैलोरी कम होते हैं जबकि प्रोटीन और फाइबर (protein and fiber) ज्यादा पाया जाता है।

    नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    पिता की जिद के आगे झुका प्रशासन, 24 दिन बाद बेटे के शव का फिर होगा पोस्टमॉर्टम

    Tue Aug 24 , 2021
    सुल्तानपुर. यूपी के सुल्तानपुर (Sultanpur) के कूरेभार क्षेत्र में न्याय की आस में 24 दिनों तक बेटे के शव को डीप फ्रीजर में रखने वाले फौजी पिता को जिला प्रशासन ने शव का दोबारा पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराने की अनुमति दे दी है. आज यानी मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम होगा और फिर उसका दाह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved