कंगना रनौत, करण जौहर और कंगना रनौत (Kangana Ranaut, Karan Johar and Kangana Ranaut) ने आज देश के चौथे सर्वोच्च नगारिक सम्मान पदमश्री अवार्ड (Padam Shri 2020 Award) से सम्मानित किया जाएगा। इस अवार्ड को लेने के लिए ये सेलेब्स आज नई दिल्ली में होने वाले सम्मान समारोह में उपस्थित रहेंगे। इस अवार्ड की घोषणा पिछले साल 26 जनवरी को की गई थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से सम्मान समारोह को आयोजन अबतक नहीं हो पाया था. इन तीनों हस्तियों को परफॉर्मेंस आर्ट के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा।
पद्मश्री अवार्ड का ऐलान होने के बाद, निर्देशक-निर्माता एकता कपूर ने ट्विटर पर खुशी जताते हुए लिखा था, “इंडस्ट्री में मेरी शुरुआत तब हुई जब मैं सिर्फ 17 साल की थी. मैंने लगातार सुना कि मैं ‘बहुत छोटी’, ‘बहुत कच्ची’ थी और चीजों को पूरा करना ‘बहुत जल्द’ था. वर्षों से मैंने महसूस किया है कि अपने सपनों को पूरा करना कभी भी ‘बहुत जल्द’ नहीं होता है और ‘बहुत छोटा’ होना शायद सबसे अच्छी बात है. आज, जैसा कि मुझे चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान- ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया गया है, मैं खुश हूं.”
पद्म भूषण अवार्ड 2020
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved