img-fluid

Kangana Ranaut and Karan Johar समेत इन सेलेब्स को मिलेगा पद्मश्री और पद्म विभूषण अवार्ड, देखें पूरी लिस्ट

November 08, 2021

कंगना रनौत, करण जौहर और कंगना रनौत (Kangana Ranaut, Karan Johar and Kangana Ranaut) ने आज देश के चौथे सर्वोच्च नगारिक सम्मान पदमश्री अवार्ड (Padam Shri 2020 Award) से सम्मानित किया जाएगा। इस अवार्ड को लेने के लिए ये सेलेब्स आज नई दिल्ली में होने वाले सम्मान समारोह में उपस्थित रहेंगे। इस अवार्ड की घोषणा पिछले साल 26 जनवरी को की गई थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से सम्मान समारोह को आयोजन अबतक नहीं हो पाया था. इन तीनों हस्तियों को परफॉर्मेंस आर्ट के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा।



बता दें कि पद्मश्री अवार्ड को लेने के लिए भारत सरकार ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut), एकता कपूर और करण जौहर को निमंत्रण पहले ही भेज दिया था. इस सम्मान समारोह में एकता कपूर के साथ उनके पिता और दिग्गज एक्टर जीतेंद्र भी शामिल होंगे. इसके लिए उन्होंने सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अवार्ड पाने की खुशी भी जाहिर की है. कंगना पहले ही 4 बार नेशनल अवार्ड जीत चुकी हैं. पद्मश्री अवार्ड मिलने पर कंगना रनौत ने पिछले साल कहा था, “मैं खुश हूं, और मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं अपने देश को इस सम्मान के लिए धन्यवाद देती हूं और मैं इसे हर उस महिला को समर्पित करती हूं जो सपने देखने की हिम्मत करती है। हर बेटी को … हर मां को … और उन महिलाओं के सपनों के लिए जो हमारे देश के भविष्य को आकार देंगी।”

पद्मश्री अवार्ड का ऐलान होने के बाद, निर्देशक-निर्माता एकता कपूर ने ट्विटर पर खुशी जताते हुए लिखा था, “इंडस्ट्री में मेरी शुरुआत तब हुई जब मैं सिर्फ 17 साल की थी. मैंने लगातार सुना कि मैं ‘बहुत छोटी’, ‘बहुत कच्ची’ थी और चीजों को पूरा करना ‘बहुत जल्द’ था. वर्षों से मैंने महसूस किया है कि अपने सपनों को पूरा करना कभी भी ‘बहुत जल्द’ नहीं होता है और ‘बहुत छोटा’ होना शायद सबसे अच्छी बात है. आज, जैसा कि मुझे चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान- ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया गया है, मैं खुश हूं.”

 

पद्म भूषण अवार्ड 2020

Entertainment (4)

PIB

Share:

Bigg Boss 15: राकेश बापट के आने से बदला शमिता शेट्टी और विशाल कोटियन का रिश्ता, सलमान खान ने...

Mon Nov 8 , 2021
डेस्क। बिग बॉस 15 में वीकेंड के वार पर इस हफ्ते काफी कुछ धमाल देखने को दर्शकों को मिला। एक तरफ जहां घर से एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट बेघर हुए, तो वहीं कई घरवालों ने एक-दूसरे के चेहरे से नकाब उठाए। लेकिन इन सबके बीच हमेशा से घर में अन्ना उर्फ विशाल और अक्का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved