• img-fluid

    10 लाख से भी कम कीमत में जबरदस्‍त फीचर्स देती है ये Cars, जानें फीचर्स

  • March 09, 2021

    आज के आधुनिक समय में बाजार में एक से बढ़कर एक कार उपलब्‍ध है लेकिन कार खरीदना तो चाहतें हैं पर अपने बजट में फिट होना भी जरूरी है । क्‍या आप भी अपनी फैमिली के लिए कार खरीदने चाह रहें तो आज हम आपको ऐसी 3 सबसे बेहतरीन कारों की पूरी डिटेल देंगे, जिसमें आपको शानदार फीचर्स और स्पेस मिलेगा और वो भी कम कीमत पर। आपको 10 लाख से कम बजट में ये कार मिल जाएंगी। हम आपको Renault Triber, Maruti Suzuki Ertiga और Maruti Suzuki XL6 जैसी मल्टी परपज व्हीकल कारों के बारे में बता रहे हैं। आप इसमें से कोई भी कार अपने बजट और जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।

    Maruti Suzuki XL6 कार –
    मारुति की इस कार की एक्स-शोरुम कीमत 9,84,689 रुपये है। इस कार में बड़े आराम से एक बड़ी फैमिली कहीं भी जा सकती है। कार के फीचर्स की बात करें तो इसका इंजन 1462 CC का K12B Smart Hybrid पेट्रोल इंजन है। जो 105 PS की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क देता है। ये 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस कार है। आपको इसमें 4-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (automatic transmission) का भी ऑप्शन मिलता है। Maruti Suzuki XL6 की लंबाई 4445 मिमी, चौड़ाई 1775 मिमी और ऊंचाई 1700 मिमी है। इस कार का व्हीलबेस 2740 मिमी है ।



    Maruti Suzuki Ertiga कार –
    Maruti Suzuki Ertiga बड़ी फैमिली के लिए अच्छी कार है। न्यू जेनरेशन आर्टिगा में 1462सीसी, K15B SMART HYBRID और 1498सीसी, DDis 225 का इंजन दिया गया है। बात करें इसकी परफॉर्मेंस की तो 1462सीसी, K15B SMART HYBRID इंजन 104 PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 1498CC, DDis 225 इंजन 95 PS की पावर और 225Nm का टॉर्क देता है। इस कार के दोनों इंजन 5 मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। कार के डायमेंशन में लंबाई 4395 मिमी, चौड़ाई 1735 मिमी और ऊंचाई 1690 मिमी है। कार का व्हीलबेस 2740 मिमी है। Maruti Suzuki Ertiga की एक्स-शोरूम कीमत 7.59 लाख रुपये है।

    Renault Triber कार-
    बिग फैमिली में रिनॉल्ट ट्रिबर भी शानदार ऑप्शन है। इसमें पावरफुर 999 CC का 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 6250 RPM पर 72 PS की पावर और 3500 RPM पर 96Nm का पीक टॉर्क देता है। इस कार का इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसके डायमेंशन को देखें तो कार की लंबाई 3990 मिमी, चौड़ाई 1739 मिमी और ऊंचाई 1643 मिमी और व्हीलबेस 2636 मिमी है। कार का ग्राउंड क्लियरेंस 182 मिलीमीटर है। Renault Triber की कीमत 5.12 लाख से शुरु होती है।

    Share:

    Papaya seeds Benefits: पपीता के साथ बीज भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद, जानें फायदें

    Tue Mar 9 , 2021
    फल में हमें प्रकृति की देन है और हर एक फल का स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अलग अलग फायदें हैं । वैसे ही पपीता (papaya) हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है लेकिन आप शायद नही जानतें होंगे के पपीते के बीज (Papaya seeds) भी हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है । अक्सर पपीता (papaya) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved