img-fluid

ताबड़तोड़ तरीके से बिक रहीं ये कारें, एक महीने में ही बेच डाले 1 लाख 70 हजार मॉडल

April 02, 2023

नई दिल्ली: इंडिया में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की गाड़ियों का गजब का क्रेज है. यह वजह है कि मारुति की कारों की बिक्री सबसे ज्यादा रहती है. मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया है कि उन्होंने मार्च 2023 में कुल 1.70 लाख से ज्यादा कारें बेची हैं. इस दौरान कंपनी ने 1,36,787 गाड़ियां और 30,119 से ज्यादा कारें निर्यात की गई हैं. मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा कॉम्पैक्ट व्हीकल (compact vehicle) बेचे जिनमें बलेनो, सेलेरियो, इग्निस, टूर एस, स्विफ्ट और डिजायर जैसे शामिल हैं.

मारुति सुजुकी ने पूरे वित्तीय वर्ष 2022-2023 में कुल 19,66,164 कारें बेचकर रिकॉर्ड बना दिया है. इस कुल बिक्री के आंकड़ों में 16,44,876 कारें घरेलू बाजार (domestic market) में बेची गई है, जो वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में 20.5 प्रतिशत ज्यादा है. मार्च में ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी कारों वाला मिनी सेगमेंट में कुल 15,491 यूनिट्स कारों की बिक्री हुई है. कॉम्पैक्ट वाहनों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई. इस सेगमेंट कुल 82,314 कारें बिकी हैं.


इन मॉडलों की सबसे ज्यादा डिमांड
मारुति सुजुकी ने मार्च में सियाज की 1,384 यूनिट बेची जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में काफी ज्यादा है, क्योंकि यह आंकड़ा सिर्फ 300 इकाइयों का था. यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 25,001 इकाई रही. इस सेगमेंट में ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, एस-क्रॉस, एक्सएल6 और एर्टिगा शामिल हैं. ईको की बिक्री 11,995 से घटकर 9,221 इकाई रह गई. मारुति सुजुकी ने यह भी बताया कि उसे वित्त वर्ष 2022-23 में सेमीकंडक्टर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का सामना करना पड़ा और उनका कहना है कि उन्होंने प्रभाव को कम करने के लिए हर संभव उपाय किए. हालांकि, इससे कारों को उत्पादन कुछ हद तक प्रभावित हुआ.

मारुति ला रही 2 नई कार
वर्तमान में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और जिम्नी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने पर काम कर रही है. दोनों कारों को ऑटो एक्सपो 2023 में अनवील किया गया है. फ्रोंक्स बलेनो और ब्रेजा के बीच की कार है. ऑफ-रोडर की व्यावहारिकता को बढ़ाने के लिए जिम्नी अपने 5-डोर अवतार में भारत आ रही है. जिम्नी को दो वेरिएंट में बेचा जाएगा दोनों को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा.

Share:

राहुल के खिलाफ मानहानि का नया मामला, RSS वर्कर ने हरिद्वार में दायर किया केस

Sun Apr 2 , 2023
हरिद्वार: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh-RSS) के एक कार्यकर्ता ने संगठन को ’21वीं सदी का कौरव’ बताने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ हरिद्वार की एक अदालत में मानहानि का मामला (Defamation Case) दायर किया है. RSS के कार्यकर्ता कमल भदौरिया के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल ने RSS के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved