नई दिल्ली । घर के खाने से ज्यादा लोगों को फास्ट फूड (Fast Food) पसंद होता है, खासकर बच्चों को ये खाना काफी पसंद होता है. भारत में भी लोग फास्ट फूड के दीवाने हैं. बर्गर की कीमत 5 रु से लेकर 50 रु होती है. लेकिन क्या आपने 4 हजार 300 रु का बर्गर (Burger) खाया है. शायद आप भी ये सुनकर हैरान हो जाएंगे. आइए जानते हैं इस महंगे बर्गर की खासियत.
इस बर्गर का नाम है 24 कैरेट
अमेरिका के एक रेस्टोरेंट (Restaurant) में ये महंगा बर्गर मिलता है जिसकी कीमत 59 अमेरिकी डॉलर यानी 4330 रुपये है. इस बर्गर की खासियत ये है कि इस पर सोने का वर्क किया हुआ है और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इसका नाम 24 कैरेट बर्गर रखा गया है. बता दें कि कैरेट सोने की शुद्धता को मापने का पैमाना होता है. यह रेस्टोरेंट कोलंबिया में स्थित है. यहां सोने का यह खास बर्गर बेचा जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक कोलम्बिया (Colombia) के बोगोटा में एक रेस्तरां ने दुनिया के पसंदीदा खाने की चीजों को एक टेस्टी और लजीज व्यंजनों में बदल दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved