नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) की इस चकाचौंध भरी दुनिया में हर कोई अपनी जगह बनाना चाहता है। कुछ लोग आसानी से अपना मुकाम हासिल कर लेते हैं, तो कुछ अपनी ख्वाहिश पूरी नहीं कर पाते। वहीं, बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी सितारे हैं जिन्हें सफलता (success) तो मिली लेकिन वे उस कामयाबी को संभाल नहीं पाए। एक छोटी सी गलती उनपर इतनी भारी पड़ी कि उनका करियर ही बर्बाद हो गया। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खुद ही अपना करियर बर्बाद कर बैठे।
विवेक ओबेरॉय
विवेक ओबेरॉय(Vivek Oberoi) को सलमान खान से पंगा लेना भारी पड़ा और उनका करियर बर्बाद हो गया। क्यों हो गया ना के दौरान ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से बढ़ती नजदीकियों के बाद कथित रूप से सलमान खान ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया था। विवेक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद से ही विवेक को फिल्में मिलना बंद हो गईं। अब वह कम ही फिल्मों और सीरीज में नजर आते हैं।
शाइनी आहूजा
बॉलीवुड में शाइनी आहूजा ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन 2009 में उन पर अपनी नौकरानी का रेप करने का आरोप लगा। इस आरोप के बाद उन्हें सात साल की जेल हुई और तब से वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर ही हैं।
अभिजीत भट्टाचार्य
अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijit Bhattacharya) एक बेहतरीन सिंगर हैं, जिन्हें शाहरुख खान की आवाज के रूप में पहचाना जाने लगा था। वह ज्यादातर शाहरुख खान की फिल्मों में ही गाना गाते थे। लेकिन इंडस्ट्री के लोगों के खिलाफ गलत बयानबाजी करने के बाद से ही उन्हें काम मिलना बंद हो गया।
अमन वर्मा
टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बनाने वाले अमन वर्मा काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन 2005 में अमन वर्मा पर भी एक स्टिंग ऑपरेशन हुआ, जिसमें वह दोषी पाए गए। इसके बाद से ही अमन वर्मा मेनस्ट्रीम सिनेमा से दूर हो गए।
गोविंदा
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (actor govinda) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में करने वाले गोविंदा को राजनीति का रुख करना भारी पड़ गया। 2004 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा था, जिसके बाद से ही उनकी फिल्मों से दूरी बनी। कुछ समय बाद उन्होंने वापसी कर ली, लेकिन उनकी फिल्में चल नहीं पाईं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved