नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार्स(bollywood stars) अपनी जिंदगी के हर मोमेंट को खुलकर एन्जॉय करते हैं. बात जब शादी की आती है तो बॉलीवुड सेलेब्स(bollywood celebs) अपने वेडिंग डे (wedding day) को भी यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. अपनी शादी में सेलेब्स आउटफिट्स(Celebs Outfits), ज्वैलरी(Jewellery), वेन्यू( Venue) से लेकर मेन्यू (menu) तक को खास रखते हैं और दिल खोलकर पैसे खर्च करते हैं. दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) से प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) तक, कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने अपनी ग्रैंड वेडिंग (grand wedding) में करोड़ों रुपये खर्च किए (spent crores of rupees) हैं. आइए जानते हैं बॉलीवुड की सबसे लैविश और महंगी शादियों के बारे में.
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
सबसे पहले बात करते हैं कि बॉलीवुड के लव बर्ड्स कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बारे में. बॉलीवुड का यह स्टार कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने को तैयार है. रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना को अपनी शादी में हर चीज स्पेशल तरीके से करनी है और इसके लिए स्टार कपल अपनी शादी में खूब खर्चा करने वाला है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरीना और विक्की की शादी राजस्थान में रॉयल अंदाज में सिक्स सेंस बारवारा फोर्ट में होगी. इस किले में एक आम आदमी के लिए एक रूम की कीमत 77,000 रुपये है. बता दें कि 77,000 रुपये सिर्फ एक रात का किराया है. अब आप सोच सकते हैं कि कटरीना और विक्की जैसे बड़े सेलेब्स के लिए एक रूम का किराया कितना होगा. विक्की और कटरीना की वेडिंग भी बॉलीवुड की सबसे महंगी शादियों में से एक मानी जा रही है.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
जब दो सक्सेसफुल पर्सनालिटी की शादी हो तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने अपनी शादी में कितना खर्च किया होगा. शादी में अनुष्का की इंगेजमेंट रिंग की कीमत ही 1 करोड़ रुपये थी. रॉयल विला में स्टे और सब्यासाची के डिजाइनर्स आउटफिट्स तक, हर चीज की कीमत किसी आम आदमी की सोच से काफी ऊपर है. रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का और विराट की शादी में 100 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
दीपिका और रणवीर की ग्रैंड वेडिंग तो लोगों के दिल में बस चुकी है. रणवीर और दीपिका ने अपनी शादी में दिल खोलकर पैसे खर्च किए थे. जिस विला में स्टार कपल की शादी हुई थी उसकी एक रात की कीमत 24,75,000 रुपये बताई जाती है. शादी के फंक्शन कई दिनों तक चले थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका और रणवीर की शादी में कुल मिलाकर 77 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.
प्रियंका और निक जोनस
प्रियंका और निक की शादी में फैंस को नेशनल और इंटरनेशनल दोनों तरह के कल्चर देखने को मिले थे. प्रियंका ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी थी. रिपोर्ट की मानें तो प्रियंका और निक ने शादी के वेन्यू उमेद भवन के लिए भारी भरकम रकम अदा की थी. उमेद भवन का एक रात का किराया 64 लाख रुपये था. शादी के फंक्शन 5 दिन तक चले थे, जिस हिसाब से सिर्फ वेन्यू का अमाउंट ही करोड़ों में खर्च हुआ था. वहीं प्रियंका की इंगेजमेंट रिंग भी 1.5 करोड़ के करीब बताई जाती है. प्रियंका और निक की शादी भी बॉलीवुड की सबसे महंगी शादियों में से एक थी.
सोनम कपूर और आनंद आहूजा
सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से रॉयल अंदाज में शादी रचाई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम की इंगेजमेंट रिंग की कीमत 90 लाख रुपये थी. एक्ट्रेस ने अपनी शादी में जो डिजाइनर लहंगा पहना था उसकी कीमत भी 70-90 लाख के बीच बताई जाती है. आनंद आहूजा ने शादी में सोनम को डायमंड का खास डिजाइन का मंगलसूत्र पहनाया था, जिसकी कीमत 55 लाख रुपये थी. वेन्य- मेन्यू के पैसे अलग. अब आप अंदाजा लगा लीजिए कि आखिर सोनम की शादी में कितने ज्यादा पैसे खर्च हुए होंगे.
करीना कपूर खान और सैफ अली खान
नवाब खानदान के चिराग सैफ अली खान की ग्रैंड वेडिंग में खूब पैसे खर्च किए गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, करीना ने अपनी शादी में 4 करोड़ रुपये का सिर्फ गोल्ड पहना था. एक्ट्रेस के लहंगे की कीमत 50 लाख रुपये थी. कुल मिलकर करीना और सैफ की शादी में 10 करोड़ रुपये खर्च होने की बात कही जाती है.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी में हर चीज रॉयल रखी गई थी. रिपोर्ट के मुताकि, कपल की शादी में 4 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन
बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार कपल की शादी में 6 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved