• img-fluid

    निजी कार्यक्रमों के लिए मोटी फीस लेते हैं बॉलीवुड के ये अभिनेता, लिस्ट में शाहरुख से लेकर ऋतिक रोशन का नाम

  • February 27, 2024

    मुंबई। फिल्मी सितारे अपने अदाकारी से लोगों का मनोरंजन करने की पूरी कोशिश करते हैं। वहीं, बीते कुछ वर्षों से बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों को निजी समारोहों में बुलाने का ट्रेंड भी देखने को मिला है। शाहरुख खान से लेकर कैटरीना कैफ तक, मशहूर हस्तियां अक्सर कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाती नजर आती हैं। इन सेलेब्स के पास वक्त की काफी कमी होती है, ऐसे में किसी भी निजी पार्टी में शामिल होने के लिए ये सितारे मोटी फीस चार्ज करते हैं। आइए जानते हैं कि प्राइवेंट इवेंट के लिए कौन से स्टार कितनी फीस लेते हैं।

    कैटरीना कैफ : बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। अभिनय के साथ वे अपने डांसिंग के लिए भी काफी मशहूर हैं। शीला की जवानी, चिकनी चमेली, कमली जैसे गानों में उन्होंने जबर्दस्त डांस कर लोगों के दिल जीत लिए थे। निजी कार्यक्रमों में स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए कैटरीना मोटी रकम वसूती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी फीस तीन करोड़ 50 लाख रुपये है।

    शाहरुख खान : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बॉलीवुड का बादशाह भी कहा जाता है। अभिनेता अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों पर राज करते हैं। फिल्मों के अलावा किंग खान प्राइवेट इवेंट में भी परफॉर्म करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे समारोहों के लिए उनकी फीस तीन करोड़ रुपये है।


    ऋतिक रोशन : हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों में से एक हैं। एक्टिंग के साथ अपने डांस से भी वे लोगों के दिलों पर राज करते हैं। प्राइवेट इवेंट के लिए मोटी फीस चार्ज करने में वे दूसरे सितारों से पीछे नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे बर्थडे पार्टी, शादी या किसी निजी समारोह में डांस करने के लिए दो करोड़ 50 लाख रुपये की फीस लेते हैं।

    अक्षय कुमार : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं। वे साल में कई फिल्मों में काम करते हैं। इसके बावजूद वे प्राइवेट इवेंट में परफॉर्म करने के लिए वक्त भी निकाल लेते हैं। रिपोर्ट्स के दावों की मानें तो इस प्रकार के इवेंट के लिए वे दो करोड़ 50 लाख रुपये की फीस लेते हैं।

    Share:

    RBI का बड़ा एक्शन, SBI समेत इन तीन बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना

    Tue Feb 27 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India- RBI) देश के सभी बैंकों के कामकाजों (Functions of all banks) पर नजर रखती है. जब भी कोई बैंक आरबीआई के नियमों को अनदेखा (Ignoring RBI rules) कर अपनी मनमानी करता है तो केंद्रीय बैंक उस पर जुर्माना लगा सकता है. इसी कड़ी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved