img-fluid

2027 वनडे वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगे विश्व क्रिकेट के ये बड़े सितारे? लिस्ट में भारतीय कप्तान भी शामिल

November 22, 2023

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो चुका है. इस वर्ल्ड कप के खत्म होने के साथ दुनियाभर के कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप सफर भी खत्म हो गया है. इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है. रोहित के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, और साउथ अफ्रीका के भी कई खिलाड़ियों का नाम इस लिस्ट में शामिल है. आइए हम आपको इन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.

क्विंटन डी कॉक: साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने इस वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. लिहाजा, अब साउथ अफ्रीका का यह दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलता हुआ नहीं दिखाई देगा, और हम अगले वर्ल्ड कप में भी उन्हें नहीं देख पाएंगे. वनडे फॉर्मेट में 30 वर्षीय डीकॉक ने 155 मैचों की 155 पारियों में 45.74 की औसत, और 96.64 की स्ट्राइक रेट से 6,770 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 21 शतक और 30 अर्धशतकीय पारियां खेली है. अपने आखिरी वनडे वर्ल्ड कप में डीकॉक ने 10 मैचों में 59.40 की औसत से कुल 594 रन बनाए, जिसमें 4 शतक शामिल थे.

रोहित शर्मा: भारत के कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी 2023 का वनडे वर्ल्ड कप आखिरी वर्ल्ड कप साबित हो सकता है, क्योंकि इस वक्त उनका उम्र लगभग 37 साल हो चुकी है. ऐसे में अगले वनडे वर्ल्ड कप तक रोहित की उम्र 40-41 साल होगी, और उस उम्र में उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलना काफी मुश्किल होगा. शायद, यही कारण था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा के आंशु निकल गए थे, क्योंकि उन्हें पता होगा कि यही उनका अंतिम वनडे वर्ल्ड कप था. रोहित ने अपने वनडे करियर में 262 मैचोंं में 49.12 की औसत से 10,709 रन बनाए हैं, जिसमें 31 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं, और वर्ल्ड कप 2023 में रोहित ने 11 मैचों में 54.27 की औसत और 125.94 की स्ट्राइक रेट से कुल 597 रन बनाए थे.

मोहम्मद शमी: भारत के इस गेंदबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं, लेकिन शायद यह उनका आखिरी वनडे वर्ल्ड कप ही था. शमी ने इस वर्ल्ड कप में सिर्फ 7 मैच खेले, और 10.70 की बेहतरीन गेंदबाजी औसत, और 5.26 की इकोनॉमी रेट से शमी ने कुल 24 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने 3 बार पांच विकेट और 1 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है. 33 साल के मोहम्मद शमी ने अपने वनडे करियर में कुल 101 वनडे मैच खेले हैं, और 23.68 की औसत, और 5.55 की इकोनॉमी रेट से कुल 195 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 बार 5-5 विकेट, और 10 बार 4-4 विकेट लेने का कारनामा किया है.


डेविड वॉर्नर: ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ ओपनर का भी 2023 वर्ल्ड कप की आखिरी वनडे वर्ल्ड कप हो सकता है. वॉर्नर की उम्र 37 साल हो चुकी है, ऐसे में अगले वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र 41 साल होगी, और तब तक उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते रहना काफी मुश्किल है. वॉर्नर ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया, और छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. वॉर्नर ने कुल 11 मैचों में 48.63 की औसत, और 108.29 की स्ट्राइट रेट से 535 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां भी खेली. वहीं, वॉर्नर ने अपने वनडे करियर में कुल 161 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 45.30 की औसत, और 97.26 की स्ट्राइक रेट से कुल 6,932 रन बनाए हैं, जिनमें 22 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं.

स्टीव स्मिथ: इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के एक अन्य दिग्गज स्टीव स्मिथ का नाम भी शामिल है. 34 वर्षीय स्मिथ के लिए भी अगला वनडे वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल लग रहा है. 2023 का वनडे वर्ल्ड कप स्मिथ के लिए कुछ खास साबित नहीं हुआ. उन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में 37.50 की औसत से कुल 302 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल था. इसके अलावा स्मिथ ने अपने वनडे करियर में कुल 155 वनडे मैच खेले थे, जिनकी 139 पारियों में उन्होंने 43.54 की औसत, और 87.25 की स्ट्राइक रेट से कुल 5,356 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 32 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.

शाकिब अल हसन: वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के लिए कप्तानी करने वाले शाकिब अल हसन के लिए भी अगला वर्ल्ड कप खेलना लगभग नामुमकिन है. 36 साल के शाकिब 4 महीने बाद 37 के हो जाएंगे. इसका मतलब है कि 2027 वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र 41 साल के करीब होगी. लिहाजा, उनका अगले वर्ल्ड कप में खेलना तो मुश्किल ही है, लेकिन वह आने वाले कुछ महीनों में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. शाकिब ने इस बार हुए वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम बांग्लादेश के लिए कप्तानी भी की थी. हालांकि, उनकी कप्तानी में बांग्लादेश की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, और नाही शाकिब अपने बल्ले और गेंद से कुछ कमाल दिखा पाए. ऑलराउंडर शाकिब ने 247 वनडे मैचों में 37.29 की औसत से 7,570 रन बनाए हैं, जिनमें 9 शतक और 56 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 29.52 की औसत से 317 विकेट हासिल कर लिए हैं.

बेन स्टोक्स: 32 वर्ष के इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इस वर्ल्ड कप से पहले ही वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन इस वर्ल्ड कप के लिए स्कोक्स को संन्यास से वापस बुलाया गया था. अब इस वर्ल्ड कप के बाद उनका अगले वनडे वर्ल्ड कप में खेलना नामुमकिन ही लग रहा है. बेन स्टोक्स इस वर्ल्ड कप के शुरुआती कुछ मैच तो खेल नहीं पाए, लेकिन अंतिम कुछ मैचों में अपनी टीम के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. बेन स्टोक्स ने अपने वनडे करियर में 3,463 रन, और 74 विकेट हासिल किए थे.

Share:

AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जानें कितनी गंभीर हैं धाराएं?

Wed Nov 22 , 2023
डेस्क: एआईएमआईएम के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव प्रचार के दौरान एक पुलिस इंस्पेक्टर को खुलेआम धमकाने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है. असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन पर धारा 353, 153(a), 506, 505(2) और आरपी एक्ट की धारा 125 के तहत संतोषनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved