नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई (Dearness) पर लगाम लगाने के समय-समय पर भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने कई बड़े निर्णय लिए है। RBI ने पिछले 4 महीने में तीन बार रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी की है! ऐसे में बैंकों ने भी ग्राहकों के लिए बड़ी राहत देना शुरू कर दिया है।
अब भी कुछ बैंक ऐसे हैं, जो ग्राहकों को अच्छी ब्याज दर (Bank Rates) ऑफर कर रहे हैं, वहीं कुछ बैंकों ने हाल में इन दरों में बढ़ोतरी भी की है। यहाँ हम कुछ ऐसे बैंकों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जो सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि पर सबसे ज्यादा ब्याजदर ऑफर कर रहे हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने हाल में सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज की दर में बदलाव किया है। एसबीआई ने यह बदलाव 10 करोड़ से ज्यादा रुपये की जमा राशि के लिए किया है। अब बैंक सेविंग्स अकाउंट में 10 करोड़ रुपये और उससे ज्यादा की जमा राशि पर 3 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं 10 करोड़ रुपये से कम जमा राशि पर 2.7 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है।
एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में बदलाव आखिरी बार 6 अप्रैल, 2022 को किया था। यह बैंक 50 लाख रुपये से कम की जमा राशि पर 3 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं 50 लाख रुपये या उससे ज्यादा की जमा राशि पर 3.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इस बैंक में भी ब्याज की गणना प्रत्येक दिन के आधार पर की जाती है।
पंजाब नेशनल बैंक
सेविंग्स अकाउंट में जमा पर पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की मौजूदा ब्याज दरें 4 अप्रैल, 2022 से प्रभाव में है। सेविंग्स अकाउंट पर पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को 10 लाख रुपये से कम जमा राशि पर 2.7 प्रतिशत ब्याज दे रहा है, जबकि 10 लाख से ज्यादा जमा राशि पर 2.75 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved