नई दिल्ली । शनि देव (Shani Dev) की नाराजगी और प्रकोप से तो देवता भी डरते हैं. हंसता-खेलता जीवन बर्बाद करने के लिए शनि की बुरी नजर ही काफी है. वहीं शनि की कृपा हो जाए तो जीवन में कोई कमी भी नहीं रहती है. इसलिए शनि देव के स्वभाव के मुताबिक व्यवहार करना ही बेहतर होता है. ज्योतिष (Astrology) हमेशा लोगों को ऐसे कामों से बचने की सलाह देता है जो शनि की बुरी नजर से बचाते हैं. आज जानते हैं कि शनि की नाराजगी से बचने के लिए किन कामों से हमेशा दूरी बनाए रखना चाहिए.
शनि देव को सख्त नापसंद हैं ये चीजें
– गरीब-असहायों का अपमान करने वाले या उन्हें परेशान करने वाले लोगों को शनि देव के प्रकोप से कोई नहीं बचा सकता है. ऐसा करने वालों का बुरा वक्त शुरू होने में देर नहीं लगती है. खासतौर पर दृष्टिहीनों-दिव्यांगों के साथ किया गया बुरा बर्ताव शनि को बहुत नाराज करता है.
– गंदे नाखून रखने वाले लोग भी बदहाली में जिंदगी गुजारते हैं. ऐसे लोगों से शनि देव हमेशा नाराज रहते हैं.
– महिलाओं, बुजुर्गों का अपमान करने वाले लोगों पर भी शनि का प्रकोप जरूर बरसता है.
– नॉनवेजन-शराब का सेवन करना भी शनि को नाराज करना है. ऐसे लोगों की कुंडली में शनि ग्रह कमजोर होकर बुरे फल देता है. जुआ खेलने जैसी गतिविधियों में लिप्त लोगों को शनि की नाराजगी एक झटके में बर्बाद कर देती है.
– भूलकर भी कुत्तों को न सताएं. खासतौर पर जब कुत्ते भोजन कर रहे हैं तब गलती से भी उन्हें न छेड़ें. ऐसा करना शनि देव को नाराज कर देता है.
– चोरी करने वाले, दूसरों के धन पर बुरी नजर रखने वाले या छल से दूसरों का पैसा हड़पने वाले लोगों पर भी शनि का प्रकोप जमकर बरसता है और उन्हें सड़क पर ला देता है.
शनि की कृपा पाने के लिए करें ये काम
हमेशा रोगियों, असहायों, बुजुर्गों की मदद करें. कुत्तों को भोजन कराएं. यदि कुंडली में शनि कमजोर है तो नियमित तौर पर ये काम करने से कुछ ही दिन में आपकी जिंदगी में मुश्किलें कम होने लगेंगी. साथ ही करियर में आ रहीं रुकावटें दूर होंगी. इसके अलावा शनि के मंदिर में दीपक जलाना, गरीबों को काली चीजों का दान करना बहुत लाभ पहुंचाएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved