भारत में भले ही 5G नेटवर्क की शुरुआत ना हुई हो लेकिन स्मार्टफोन ब्रैंड्स देश में 5G क्षमता वाले स्मार्टफोन्स ला रही हैं। शाओमी, सैमसंग, ऐपल, वनप्लस जैसे बड़े ब्रैंड्स ने अलग-अलग दाम में पहले ही 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। हाल ही में रिलायंस जियो ने भी ऐलान किया है कि कंपनी 2021 के आखिर तक 5G नेटवर्क लॉन्च कर देगी। आज हम आपको उन फोन्स के बारे में बताएंगे जो 5G कनेक्टिविटी सपॉर्ट करते हैं। जानें इनके बारे में…
Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन में एक्सीनॉस 990 चिपसेट है। स्मार्टफोन को 1,04,999 रुपये के दाम पर देश में उपलब्ध कराया गया है। जैसा कि नाम से जाहिर है कि यह फोन 5G कनेक्टिविटी सपॉर्ट करता है। इस हैंडसेट में 6.9 इंच क्वाड एचडी+ डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ, 12 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस, और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.2, 1.22 माइक्रोन पिक्सल और ड्यूल-पिक्सल ऑटोफोकस के साथ 10 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Apple iPhone 12
ऐपल ने आईफोन 12 सीरीज में iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max स्मार्टफोन्स देश में लॉन्च किए हैं। हालांकि, हम बात करेंगे iPhone 12 के बारे में जिसके 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 79,990 रुपये है। आईफोन 12 5G कनेक्टिविटी सपॉर्ट करता है। इस फोन में ऐपल ए14 बायोनिक चिपसेट है जो इंडस्ट्री के सबसे फास्ट चिपसेट में गिना जाता है। कंपनी ने इस फोन में ओलेड डिस्प्ले दी है। ड्यूल कैमरे वाला आईफोन 12 लेटेस्ट iOS 14 पर चलता है।
OnePlus 8T
वनप्लस 8T स्मार्टफोन भी वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो की तरह 5G कनेक्टिविटी सपॉर्ट करता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 5G प्रोसेसर है। फोन के 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमत देश में 42,999 रुपये और 12 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 45,999 रुपये है।
बात करें अहम स्पेसिफिकेशन्स की तो वनप्लस 8टी में 6.55 इंच फुल एचडी+ फ्लूड एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में 12GB रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में 4500mAh बैटरी है जो रैप चार्ज 65 सपॉर्ट करती है। बात करें कैमरे की तो इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 5 मेगापिक्सल मैक्रो औक 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम लेंस दिए गए हैं। हैंडसेट में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।
Xiaomi Mi 10T Pro 5G
Xiaomi MI 10T Pro 5G शाओमी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है। इस फोन की कीमत देश में 39,999 रुपये है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 5G चिपसेट है। हैंडसेट में 6.67 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जो 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। फोन में 5000mAh बैटरी है जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। Mi 10T Pro स्मार्टफोन MIUI 12 पर चलता है और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 108MP प्राइमरी लेंस, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन में आगे की तरफ 20 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है।
Realme X50 Pro 5G
Realne पहला ब्रैंड है जिसने देश में 5G क्षमता वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया। रियलमी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन का 8GB रैम व 128GB स्टोरेज 37,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 47,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। देश में लॉन्च होने वाला यह पहला 5G स्मार्टफोन है और इसमें कुछ बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं।
4G स्मार्टफोन्स की तुलना में हैंडसेट 10 गुना फास्ट इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है। फोन में 6.44 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जो 90 हर्ट्ज़ स्क्रीन रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। हैंडसेट में क्वाड कैमरा सेटअप है जो 64 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस, 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड वाइट सेंसर दिए गए हैं। फोन में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल-सेल्फी कैमरा सेटअप है। डिवाइस में 4200mAh बैटरी है जो 65 वाट सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट दिए गए हैं।
Asus ROG Phone 3
आसुस रोग फोन 3 कंपनी का थर्ड-जेनरेशन गेमिंग स्मार्टफोन है जो 5G कनेक्टिविटी सपॉर्ट के साथ आता है। 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 46,999 रुपये, 12 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 49,999 रुपये और 12 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 54,999 रुपये है। लेटेस्ट गेमिंग फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 650GPU दिया गया है। Asus ROG Phone 3 में 6.59 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जो 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं। फोन में आगे की तरफ 24 मेगापिक्सल फ्रंट शूटर है। हैंडसेट में 33वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 6000mAh बैटरी दी गई है।
OnePlus Nord
वनप्लस नॉर्ड मिड-रेंज में आने वाला शानदार 5G स्मार्टफोन है। 6 जीबी रैम वेरियंट 24,999 रुपये, 8 जीबी रैम वेरियंट 27,999 रुपये और 12 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6.44 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है। फोन में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। फोन में 4115mAh बैटरी है जो रैप चार्ज 30T फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।
Vivo V20 Pro
वीवो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी मिलती है। स्मार्टफोन को 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वनप्लस नॉर्ड में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 5G प्रोसेसर है। फोन में 6.44 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्स मोनोक्रोम सेंसर से लेस है। फोन को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी दी गई है।
Moto G 5G
मोटो G 5G मोटोरोला का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन है। कंपनी इसे मोस्ट अफॉर्डेबल 5G स्मार्टफोन के तौर पर प्रमोट कर रही है और इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये है। हैंडसेट में 6.7 इंच फुल एचडी+ मैक्सविज़न डिस्प्ले है। फोन में 5000mAh बैटरी है जो 20वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हैं। फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट शूटर दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved