img-fluid

Spotify समेत ये हैं 2022 के टॉप 5 पॉडकास्ट ऐप्स, iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर करते हैं काम

March 27, 2022


डेस्क: कुछ सालों से पॉडकास्ट (Podcasts) यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है. कई लोग अपने विचार दूसरों के साथ शेयर करने के लिए पॉडकास्ट का इस्तेमाल करने लगें हैं. पॉडकास्ट के जरिए यूजर्स न्यूज, टॉक शो और कई लाइव सेशन को सुन सकते हैं. पॉडकास्ट एंटरटेनमेंट के साथ-साथ जनरल नॉलेज बेहतर करने का भी एक अच्छा मीडियम है.

पॉडकास्ट के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए कई तरह के ऐप्स आ गए हैं. ऐसे में एक सही ऐप ढूंढना मुश्किल हो जाता है. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और एप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) पर कई सारे ऐप्स मौजूद हैं. ऐसे में हमने यहां कुछ बेस्ट पॉडकास्ट ऐप्स को लिस्ट किया है जिन्हें आप अपने पसंदीदा शो को सुनने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.

गूगल पॉडकास्ट: Google पॉडकास्ट एक बहुत ही बेसिक पॉडकास्ट ऐप है जो प्लेबैक स्पीड कंट्रोल करने की सुविधा देता है. ऐप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है और आप बस अपने पसंदीदा पॉडकास्ट की खोज कर सकते हैं, ऐप का एक अतिरिक्त बेनेफिट यह है कि यह पूरी तरह से फ्री है. यह आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर भी उपलब्ध है.


Spotify: जबकि Spotify एक लोकप्रिय स्ट्रीमिंग ऐप में से एक हैं. इसमें एक खास फीचर्स ये भी है कि ये अपने पॉडकास्ट फीचर के लिए काफी पसंद किया जाता है. ऐप पॉडकास्ट की एक विशाल लाइब्रेरी को होस्ट करता है, जिसे मुफ्त में या एडिशनल फीचर्स और बिना किसी विज्ञापन के प्रीमियम सेवा के रूप में सुना जा सकता है. ऐप आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध है.

पॉकेट कास्ट: Pocket Casts भी एक लोकप्रिय पॉडकास्ट ऐप में से एक है. इसमें एक यूजर फ्रेंडली यूआई है और इसे कोई भी एक्सेस कर सकता है. ऐप डार्क थीम, सर्च और फिल्टरिंग ऑप्शन जैसी कई फीचर्स के साथ आता है. जब पॉडकास्ट सुनने की बात आती है तो ऐप के कुछ प्रमुख हाइलाइट्स में ट्रिम साइलेंस, वेरिएबल स्पीड, चैप्टर नेविगेशन और बहुत कुछ शामिल हैं. ऐप आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध है.

ट्यूनइन रेडियो: जबकि ट्यूनइन रेडियो एक रेडियो ऐप की तरह परफॉर्म करने तक लिमिटेड लग सकता है, उनके पास बहुत ही रोमांचक विशेषताएं हैं जैसे ऐप का प्रीमियम वर्जन यूजर्स को एनबीए, एनएफएल और लाइव स्ट्रीम का एक्सेस ऑफर करता है. ऐप एक बहुत ही सक्षम पॉडकास्ट प्लेयर भी है, जिसका इस्तेमाल आपके पसंदीदा पॉडकास्ट को सुनने के लिए मुफ्त में किया जा सकता है.

स्टिचर: स्टिचर एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है. यह अच्छी सुविधाओं के साथ आता है जो पॉडकास्ट सुनने के एक्पीरियंस को बढ़ाता है जैसे एपिसोड को सर्च करने, प्लेलिस्ट बनाने, नए पॉडकास्ट सर्च करने जैसे फीचर्स. ऐप एक फ्रीमियम मॉडल पर उपलब्ध है.

Share:

कम उड़ानों के बावजूद पिछले साल 27 फीसदी तक बढ़ीं पक्षियों के विमान से टकराने की घटनाएं, DGCA ने जारी किया आंकड़ा

Sun Mar 27 , 2022
नई दिल्ली: देश में पिछले वर्ष कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के चलते उड़ानों की संख्या सीमित होने के बावजूद भारतीय एयरपोर्ट (Indian Airport) पर पक्षियों के विमानों से टकराने की घटनाओं में वृद्धि हुई है. पशु पक्षियों के टकराने को विमान परिचालन के क्षेत्र में गंभीर खतरों में माना जाता है. अगस्त 2019 में समुद्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved