नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Covid New Variant Omicron) को लेकर इस समय दुनिया भर में दहशत बनी हुई है. विश्व के बड़े बड़े वैज्ञानिक इस समय वायरस (Omicron Infection) के नेचर को लेकर अध्ययन करने में लगे हुए हैं. इस बीच ओमिक्रॉन (Omicron symptoms) का पता लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के डॉ. एजेलिक कोएत्जी (Dr. Ezelic Coetzee) ने वायरस को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. डॉ. एजेलिक कोएत्जी (Dr. Ezelic Coetzee) ने बताया कि ओमिक्रॉन (Omicron) से ग्रसित मरीज में क्या लक्षण होते हैं और यह एक मनुष्य के शरीर को किस तरह से प्रभावित करता है.
एक इंटरव्यू में डॉ. एजेलिक कोएत्जी (Dr. Ezelic Coetzee) ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कह सकते कि जिनका टीकाकरण (Covid Vaccination) हो चुका है कि वे ओमिक्रॉन से संक्रमित नहीं हो सकते क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में टीकाकरण (Vaccination) के साथ-साथ बिना टीकाकरण (No Vaccination) वाले दोनों लोगों को कोविड के नए वेरिएंट से ग्रसित पाए गए हैं हालांकि उनमें सभी को हल्के लक्षण हैं.
डॉ. एजेलिक कोएत्जी (Dr. Ezelic Coetzee) ने कहा कि जिन लोगों को टीका नहीं लगाया है उनमें ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और पॉजिटिव रेट 16.5 प्रतिशत है. कोएत्जी की एक बात ने सबको चिंता में डाल दिया है कि जहां वयारस के पहले के दूसरे वेरिएंट बच्चों संक्रमित नहीं कर रहे थे लेकिन दक्षिण अफ्री का में कुछ शिशु भी इससे ग्रसित पाए गए हैं. उन्होने बताया कि इस वेरिएंट के कुछ मामले ऐसे भी सामने आए जिन्होंने वैक्सीनेशन करवाया हुआ था.
डॉ. एंजेलिक कोएत्जी ने कहा कि अभी शुरुआती दौर में एक ओमिक्रॉन से ग्रसित व्यक्ति की दैनिक तस्वीर को ठीक प्रकार से चित्रित करना बेहद मुश्किल है, लेकिन अभी तक रोगियों में हल्के लक्षण ही सामने आए हैं और किसी को भी अभी तक ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है. जब डॉक्टर से ओमिक्रॉन के संक्रमण के मामले बढ़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved