नई दिल्ली। 1930 से लेकर 1978 तक फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup ) में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को कोई ऑफिशियल टाइटल (official title) नहीं दिया जाता था. इन्हें सिर्फ रैंक दी जाती थी. 1982 से टॉप स्कोरर को ‘गोल्डन शू’ अवॉर्ड (‘Golden Shoe’ Award) दिया जाने लगा और फिर 2010 से इसका नाम बदलकर ‘गोल्डन बूट’ (‘Golden Boot’) कर दिया गया. शुरुआती सालों में भले ही टॉप गोल स्कोरर को कोई अवॉर्ड नहीं दिया जाता था लेकिन फीफा इन्हें ‘गोल्डन बूट’ विनर्स में ही रखता है. इस तरह फीफा वर्ल्ड कप के 92 साल के इतिहास (history) में हुए 21 वर्ल्ड कप में कुल 27 गोल्डन बूट विनर्स हुए हैं.
वर्ल्ड कप 2018: इंग्लैंड के हैरी केन (6)
वर्ल्ड कप 2014: कोलंबिया के जेम्स रोड्रिगेज़ (6)
वर्ल्ड कप 2010: जर्मनी के थॉमस मूलर (5)
वर्ल्ड कप 2006: जर्मनी के मिरोस्लेव क्लोसे (5)
वर्ल्ड कप 2002: ब्राजील के रोनाल्डो (8)
वर्ल्ड कप 1998: क्रोएशिया के डेवॉर सकर (6)
वर्ल्ड कप 1994: रूस के ओलेग सालेंको और बुल्गारिया के ह्रिस्तो स्टोइचकोव (6)
वर्ल्ड कप 1990: इटली के साल्वातोर चीलासी (6)
वर्ल्ड कप 1986: इंग्लैंड के गैरी लिनकेर (6)
वर्ल्ड कप 1982: इटली के पाउलो रॉसी (6)
वर्ल्ड कप 1978: अर्जेंटीना के मारियो केम्पस (6)
वर्ल्ड कप 1974: पोलैंड के ग्रेजगोर्ज (7)
वर्ल्ड कप 1970: जर्मनी के जर्ड मूलर (10)
वर्ल्ड कप 1966: पुर्तगाल के यूसेबियो (9)
वर्ल्ड कप 1962: फ्लोरियन अलबर्ट, वेलेंटीन इवानोव, गारिंचा, वावा, ड्रेजन जर्कोविच, लियोनल सांचेज (4)
वर्ल्ड कप 1958: फ्रांस के जस्ट फोंटेन (13)
वर्ल्ड कप 1954: हंगरी के सेंडोर कोचिस (11)
वर्ल्ड कप 1950: ब्राजील के एडेमीर (8)
वर्ल्ड कप 1938: ब्राजील के लियोनाइडस (7)
वर्ल्ड कप 1934: चेकोस्लोवाकिया के ऑल्ड्रिच नेजड्ली (5)
वर्ल्ड कप 1930: अर्जेंटीना के गुलिरेमो स्टेबिल (8)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved