img-fluid

ये हैं देश के 15 बेस्ट होटल, आलीशान महल जैसी सुविधाएं, जानें एक रात ठहरने का कितना है चार्ज

October 12, 2021

नई दिल्ली। ट्रैवल मैगजीन कॉन्ड नास्ट (travel magazine cond nast) ने साल 2021 के लिए रीडर्स च्वॉइस अवॉर्ड (Reader’s Choice Award) की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में एशिया और भारत समेत कई देशों के बेस्ट होटल और रिजॉर्ट (Best Hotels and Resorts) के नाम जारी किए गए हैं. यह रैंकिंग आलीशान होटल्स की सुविधाओं और कस्टमर सर्विस पर आधारित है. आइए जानते हैं भारत के बेस्ट होटल्स की सूची में किन होटल्स का नाम शामिल है और इनकी खासियत क्या है.
नई दिल्ली स्थित द लीला पैलेस लिस्ट में अव्वल है. द लीला पैलेस को 98.41 स्कोर दिया गया है. द लीला पैलेस अपने ग्रैंड डीलक्स और प्रीमियर रूम के लिए फेमस है. इसके ग्रैंड डीलक्स रूम में ठहरने का एक दिन का किराया करीब साढ़े 11,000 रुपए है.


दूसरे स्थान पर उदयपुर (राजस्थान) का द ताज लेक पैलेस होटल है. ये होटल 98.41 स्कोर के साथ दूसरे पायदान पर है. उदयपुर का यह शाही होटल एक झील के बिल्कुल बीचोबीच बना हुआ है. इसके पैलेस, लग्जरी और रॉयल बेडरूम से झील का अद्भुत नजारा दिखता है. इस होटेल में एक दिन ठहरने के लिए आपको करीब 40,000 रुपए चुकाने होंगे.
दिल्ली के ओबेरॉय होटल को लिस्ट में तीसरा स्थान दिया गया है. ओबेरॉय होटेल 98.41 स्कोर के साथ भारत का तीसरा सबसे लग्जरी होटेल बना है. इस नामचीन होटल में लग्जरी रूम, खूबसूरत गार्डन समेत कई खास तरह की सुविधाएं उपलब्ध है. इसके प्रीमियम रूम में एक दिन ठहरने का किराया करीब 21,000 रुपए है.
चौथे नंबर पर दिल्ली का द लोधी होटल है. एक पॉश लोकेशन पर स्थित इस होटल का स्कोर 98.32 है. लोधी गार्डन के नजदीक बना यह होटल अपनी लग्जरी प्रॉपर्टी के लिए मशहूर है. यहां आपको शहर का सबसे उम्दा डाइनिंग सीन देखने को मिलेगा. इस होटल में एक रात ठहरने का शुरुआती किराया करीब 15,000 रुपए है.
जयपुर के राजमहल पैलेस रास को पांचवां स्थान मिला है. इस होटल का स्कोर 98.29 है. अपने लाजवाब रूम्स, खूबसूरत गार्डन और शाही अंदाज में बने स्विमिंग पूल के लिए यह होटल काफी फेमस है. इस रॉयल क्लास होटेल में एक दिन ठहरने का किराया करीब 45,000 रुपए है.
छठे स्थान पर जैसलमेर का सूर्यगढ़ होटल है, जिसे लिस्ट में 98.29 स्कोर दिया गया है. अपनी बेमिसाल इमारत की वजह से सूर्यगढ़ होटल बहुत फेमस है. डेस्टिनेशन वेडिंग के लिहाज से भी यह होटल देश-दुनिया में मशहूर है. किसी किले की तरह बना सूर्यगढ़ कई मशहूर हस्तियों का स्वागत कर चुका है. होटल में एक रात ठहरने का किराया 12,500 रुपए है.
नामी होटल्स की इस लिस्ट में दिल्ली के ताज पैलेस का भी नाम है. ताज पैलेस का स्कोर 98.06 है. सुपर लग्जरी डाइनिंग के अलावा यहां ठहरने के लिए आपको तमाम सुविधाओं से लैस सुपीरियर, डीलक्स और लग्जरी रूम मिलेंगे. इस होटल में एक रात बिताने का मिनिमम किराया करीब 6,000 रुपए है.
आठवें पायदान पर मुंबई के द ताज पैलेस का नाम है, जिसका स्कोर 96.68 है. होटल में 9 आइकॉनिक रेस्टोरेंट और बार हैं. इसके लग्जरी कमरों से समुद्र का अद्भुत नजारा दिखाई देता है. इसके कमरों में ठहरने के बाद आपको इसकी लग्जरी क्लास का अंदाजा होगा. होटल में एक रात ठहरने के लिए आपको कम से कम 16,000 रुपए देने होंगे.
लिस्ट में नौवां स्थान उदयपुर के दि ओबेरॉय उदयविलास को मिला है. इस रॉयल क्लास होटल का स्कोर 95.07 है. यह होटेल पिछोला झील के किनारे बना हुआ है. इसका 30 एकड़ में फैला हरा-भरा परिसर, लग्जरी स्विमिंग पूल, स्पा और खूबसूरत झील का नजारा होटल की खूबसूरती को बयां करता है. इस होटल के प्रीमियम रूम में एक रात ठहरने का किराया करीब 33,000 रुपए है.
इस लिस्ट में जयपुर का रामगढ़ पैलेस 93.46 स्कोर के साथ दसवें पायदान पर है. ये होटल दिखने में हू-ब-हू राजा-महाराजा की किसी हवेली सा ही दिखता है. इसमें लग्जरी रूम्स के अलावा रॉयल गेस्ट हाउस और बेहतरीन लॉज भी हैं. वेडिंग डेस्टिनेशन और बिजनेस ईवेंट के लिए यह जयपुर की सबसे रॉयल क्लास जगह है. इसके गार्डन व्यू रूम में एक रात ठहरने का किराया करीब 31,000 रुपए से शुरू है.
भारत के बेस्ट होटल्स की इस लिस्ट में ताज फतेह प्रकाश पैलेस (उदयपुर) को 11वां, रास जोधपुर को 12वां, उमेद भवन पैलेस (जोधपुर) को 13वां, दि ओबेरॉय अमरविलास (आगरा) को 14वां और जेडब्ल्यू मैरिएट (मुंबई) को 15वां स्थान मिला है.

Share:

वायु प्रदूषण के चलते हर मिनट 13 मौतें, भविष्‍य के लिए खतरनाक

Tue Oct 12 , 2021
जिनेवा। भारत सहित पूरी दुनिया में वायु प्रदूषण (air pollution) से होने वाली मौतें सबसे तेज रफ्तार से बढ़ रही हैं। दुनिया में जितने लोगों की मौत वायु प्रदूषण से होती है उनमें चीन पहले और भारत दूसरे नंबर पर है। वायु प्रदूषण (air pollution) से होने वाली मौतों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved