नई दिल्ली: बीजेपी सासंद संबित पात्रा ने सोमवार को बिजवासन विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण किया. यहां से कैलाश गहलोत बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं. निरीक्षण के दौरान पात्रा ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कापसहेड़ा गांव में ये जो तार आपको दिख रही हैं, ये बिजली की तार नहीं हैं बल्कि ये पानी की पाइप है. इसमें करप्शन का पानी जा रहा है.
पात्रा ने कहा कि ये जो तार बिछाया हुआ है. टैंकर माफिया जो बैठे हैं. इसके लिए कौन जिम्मेदार है? इसके लिए आपदा जिम्मेदार है. चुनाव से पहले कहा था कि दिल्ली को टैंकर माफिया से मुक्त करेंगे. मगर टैंकर माफिया के कंट्रोल की चाबी अरविंद केजरीवाल के पास है. मैं उन्हें चैलेंज करता हूं बिजवासन औ कापसहेड़ा आएं और देखें क्या हाल है. दिल्ली में हर विधानसभा में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है.
केजरीवाल अपने मित्रों के यहां पर फार्म हाउस में टैंकर माफिया बैठाए हुए हैं. ये माफिया अपने यहां बोरवेल कर जो टैंक बनाए हैं उस भूजल को ये घर-घर में पानी सप्लाई कर रहे हैं. इसके साथ एक मीटर भी लगा. ये जलबोर्ड का पानी नहीं है ये सब प्राइवेट पानी है. लोगों को कितनी किल्लत के साथ जीना पड़ रहा है. 90 फीसदी लोग पानी खरीद कर पीते हैं.
संबित पात्रा ने कहा कि 600 रुपए पीने के लिए और 700-800 रुपए नहाने के लिए खरीदते हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की सभी बात फर्जी है. उनके मन में इच्छा है कि सीएम बनें लेकिन जाते-जाते विदाई होने से पहले दिल्ली का ये हाल देखिए. ये अमानवीय है. केजरीवाल को जवाब देना होगा. इस तरह का दृश्य मैंने कभी नहीं देखा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved