img-fluid

कोरोना से राहत पाने के लिए कर रहें ये घरेलू उपाय, तो इस्‍तेमाल करने से पहले जरूर जान ले हक़ीक़त

May 07, 2021

कोरोना से राहत पाने के लिए कर रहें ये घरेलू उपाय, तो इस्‍तेमाल करने से पहले जरूर जान ले सच
दुनियाभर में कहर बरपा रहे कोरोना संक्रमण (Coronavirus Remedy) से बचाव के लिए लोग कई तरह के घरेलू नुस्खे (Garelu Nuskhe) आजमा रहे हैं. इस बार वाला संक्रमण पिछले साल की तुलना में ज्यादा भयावह है और लोग बहुत ज्यादा डरे हुए हैं. लोग हॉस्पिटल के नाम तक से डर रहे हैं और ऐसे में हर वह तरकीब आजमाते हैं, जिससे कोविड 19 संक्रमण से उनका बचाव (Covid 19 Home Remedies) हो सके. जानिए कुछ ऐसे बेहद प्रचलित घरेलू नुस्खे, जिनके फायदे कम और नुकसान ज्यादा है (Coronavirus Fact Check).

किस एंटीबायोटिक से खत्म होगा कोरोना संक्रमण?
मिथ: कोरोना से बचाव में एंटीबायोटिक दवाएं (Antibiotics In Coronavirus) कारगर हैं. साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के जल्द उपचार के लिए उन्हें ये दवा देनी चाहिए.



तथ्य: हार्वर्ड विश्वविद्यालय के मुताबिक, एंटीबायोटिक दवाएं बैक्टीरिया जनित रोगों से सुरक्षा देती हैं, जबकि कोविड-19 एक वायरस जनित रोग है. कुछ कोरोना संक्रमित मरीजों में देखा गया है कि उनके शरीर में बैक्टीरियल बीमारियां भी हो जाती हैं, जिनके उपचार के लिए ही इन दवाओं का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

कपूर-अजवाइन के तेल से कैसे बढ़ेगी ऑक्सीजन?
मिथ: कपूर, अजवाइन और यूकेलिप्टस के तेल का मिश्रण कोविड के मरीजों में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने में काफी कारगर है.

तथ्य: अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी सीडीसी के मुताबिक, कपूर की भाप शरीर के अंदर जाकर जहरीली हो सकती है. यह बाहर से इस्तेमाल करने भर के लिए ठीक है.

नाक में नींबू का रस डालना कितना सही?
मिथ: हाल ही में दावा किया गया कि नाक में दो बूंद नींबू का रस डालने से शरीर में ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल (Oxygen Saturation Level) बढ़ जाता है.

तथ्य: विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के मुताबिक, नींबू में मौजूद विटामिन सी (Vitamin C Benefits) हमारे शरीर के लिए जरूरी है लेकिन इस बात के कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं हैं कि यह हमारे इम्यून सिस्टम (Immune System) को कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षा प्रदान कराता है.

नेबुलाइजर से कैसे पूरी होगी ऑक्सीजन की कमी?
मिथ: वातावरण में पर्याप्त ऑक्सीजन (Oxygen) मौजूद है और नेबुलाइजर (Nebulizer Effects) से इसे शरीर के अंदर पहुंचाकर ऑक्सीजन की कमी पूरी की जा सकती है.

तथ्य: मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह तकनीक अतिरिक्त ऑक्सीजन मुहैया कराने में बिल्कुल कारगर नहीं है. इसके गलत इस्तेमाल से मरीज की जान को खतरा हो सकता है.

रोज गरारे करने से क्या होगा??
मिथ: हर रोज नमक के गुनगुने पानी से गरारे (Gargle Benefits) करने से अथवा नाक में कोई सिलाइन डालकर उसकी रोज सफाई करने से कोविड संक्रमण (Coronavirus Prevention) से बचा जा सकता है.

तथ्य: हार्वर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University) के अनुसार, इस बात के कोई साक्ष्य मौजूद नहीं है कि रोज गरारे करने या नाक में कोई द्रव्य डालकर सफाई करने से कोविड-19 से बचा जा सकता है.

आंख बंद करके न आजमाएं हर नुस्खा
इस समय लोग इतने ज्यादा डरे हुए हैं कि उन्हें जिस चीज की भी जानकारी मिल जाती है, वे आंख बंद करके उस पर विश्वास कर लेते हैं. कोई होम्योपैथिक दवाई से अपना ऑक्सीजन लेवल कंट्रोल (Oxygen Level Control) करने की कोशिश में है, किसी ने घर में नींबू इकट्ठे कर लिए हैं तो कोई कपूर पर निर्भर है. हालांकि, हर वह नुस्खा, जो किसी एक को फायदा पहुंचा रहा है, जरूरी नहीं है कि आपके लिए भी फायदेमंद साबित हो. इस समय कोविड 19 संक्रमण से बचाव (Covid 19 Remedies) के लिए कई तरह के घरेलू नुस्खों की बात की जा रही है.

Share:

भारतीय खिलाड़ियों को Covidshield Vaccine लेने की सलाह, जानें क्‍या है वजह

Fri May 7 , 2021
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का 14वां सीजन समय से पहले ही समाप्त हो गया। अब भारतीय खिलाड़ियों को अगले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने इंग्लैंड जाना है। उससे पहले भारतीय खिलाड़ी अपने परिवार के साथ समय बिता सकेंगे। इस बीच यह चर्चा जोरों पर है कि भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved