img-fluid

पाकिस्तान का ये है 5 अजीबोगरीब कानून, जिसे जानकर चकरा जाएगा दिमाग

December 25, 2022

लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) अक्सर अजीबोगरीब मामलों को लेकर सुर्खियों में रहता है. अभी हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का एक ऑडियो वायरल हुआ था. इस कथित ऑडियो में इमरान खान (Imran Khan) किसी महिला से अश्लील बातें करते हुए सुनाई दे रहे थे. हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि अभी किसी ने नहीं की है. इस ऑडियो की वजह से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री चर्चा में हैं.

ऐसे ही एक और मामला पाकिस्तान (Pakistan) में अजीबोगरीब कानून को लेकर है. ऐसे मामलों में पड़ोसी देश पाकिस्तान नंबर एक है. ऐसे कानूनों की वजह से पूरी दुनिया में पाकिस्तान (Pakistan) की आलोचना भी होती है. अभी कुछ महीने पहले एक कानून को लेकर काफी आलोचना हुई थी. पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत में एक अजीबोगरीब बिल पेश किया गया. यह बिल पड़ोसी देश के साथ-साथ दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया था.

इस बिल में कहा गया था कि 18 साल की उम्र होने पर लोगों की शादी अनिवार्य कर दी जाए. इसके अलावा इस कानून का पालन न करने वालों के लिए सजा का भी प्रावधान है. पाकिस्तानी राजनेताओं का तर्क है कि यह सामाजिक बुराइयों और बाल बलात्कार को रोकने में मदद करेगा. ऐसे में आज हम पाकिस्तान के 5 अजीबोगरीब कानूनों के बारे में बताने जा रहे हैं.


बिना अनुमति के फोन को छू नहीं सकते : पाकिस्तान में बिना इजाजत किसी का फोन छूना गैरकानूनी माना जाता है. अगर कोई गलती से भी किसी दूसरे का फोन छू लेता है तो सजा का प्रावधान है. ऐसा करने वाले को 6 महीने की जेल हो सकती है.

अवैध है अंग्रेजी अनुवाद : पाकिस्तान में आप कुछ शब्दों का अंग्रेजी में अनुवाद नहीं कर सकते. इन शब्दों का अंग्रेजी में अनुवाद करना अवैध माना जाता है. ये शब्द अल्लाह, मस्जिद, रसूल या नबी हैं. अगर कोई इनका अंग्रेजी में अनुवाद करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है.

शिक्षा शुल्क पर लगाया जाता है टैक्स : पाकिस्तान में पढ़ाई के लिए टैक्स देना होता है. अगर कोई छात्र पढ़ाई पर 2 लाख से ज्यादा खर्च करता है तो उसे 5 फीसदी टैक्स देना होता है. शायद इसी डर की वजह से पाकिस्तान में लोग कम पढ़ते हैं.

लड़की के साथ रहने पर की जाती है कार्रवाई : अगर कोई लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहते हुए पकड़ा जाता है तो उसे जेल की सजा होती है. यहां कोई किसी लड़की से दोस्ती नहीं कर सकता. पड़ोसी देश में कानून है कि शादी से पहले लड़का-लड़की एक साथ नहीं रह सकते हैं.

इस जगह पर जाने की है पाबंदी : पाकिस्तान का कोई भी नागरिक इजराइल नहीं जा सकता, क्योंकि वहां किसी को जाने की इजाजत नहीं है. इजराइल जाने के लिए पाकिस्तान सरकार द्वारा वीजा नहीं दिया जाता है.

Share:

अगले सप्ताह भी बाजार में रहेगी 'वॉलेटिलिटी', ये फैक्टर्स होंगे अहम

Sun Dec 25 , 2022
मुंबई: पिछले कारोबारी सत्र में भारी बिकवाली के बाद अब कल से शेयर बाजार (Stock Market) फिर से नई शुरुआत करने के लिए तैयार रहेंगे. लेकिन निवेशकों के मन में बड़ सवाल यह है कि गिरावट का ये सिलसिला क्या अगले हफ्ते भी जारी रहेगा और कौन-से ऐसे फैक्टर्स होंगे जो मार्केट की चाल को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved