img-fluid

चेहरे से मुंहासों की छुट्टी कर देगी ये एंटी एक्ने ड्रिंक्स, जानें बनानें का तरीका

May 10, 2022

नई दिल्‍ली। जिस तरह सही स्किन केयर(skin care) अपनाने से चेहरे के मुंहासे सूखने लगते हैं उसी तरह सही खानपान से फोड़े-फुंसी अंदरूनी रूप से ठीक हो जाते हैं. एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी(Anti-Bacterial and Anti-Inflammatory) चीजों से बनी एंटी एक्ने ड्रिंक्स (Anti Acne Drinks) चेहरे को प्राकृतिक रूप से बेदाग बनाती हैं. वहीं, कोल्ड ड्रिंक्स चेहरे पर ब्रेकआउट्स का कारण बनती हैं जिससे एक्ने होता है. आइए जानें ऐसी कौन सी ड्रिंक्स (drinks) हैं जिन्हें पीकर आप एक्ने (Acne) को पूरी तरह से दूर कर अपने चेहरे को दाग-धब्बों (stains) रहित बना सकते हैं.

एंटी एक्ने ड्रिंक्स (Anti Acne Drinks)
नीम और शहद
कड़वी नीम की पत्तियां इतनी गुणकारी होती हैं कि चेहरे पर दिख रहे छोटे से मोटे सभी फोड़े-फुंसी गायब कर देती हैं. इस एंटी-बैक्टीरियल ड्रिंक को बनाने के लिए पानी में नीम की पत्तियों (Neem Leaves) को रंग निकल आने तक भिगाए रखें और कड़वाहट कम करने के लिए उसमें शहद मिला लें.



ग्रीन टी और नींबू
एक्ने पर ग्रीन टी और नींबू की ड्रिंक (lemon drink) बेहद असरदार है. ग्रीन टी को पानी में बनाने के बाद उसमें नींबू निचोड़ लीजिए. अब इसे छाने और पिएं. जहां एक तरफ नींबू में मौजूद विटामिन सी स्किन को साफ करता है, वहीं ग्रीन टी के एंटी ऑक्सीडेंट्स इम्यूनिटी बढ़ाने(boosting immunity) के साथ-साथ स्किन की सेहत का ख्याल भी रखते हैं.

आंवला और अदरक
विटामिन सी से भरपूर आंवला एक ऐसा एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी इंग्रीडिएंट है जो शरीर को एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है. इसे रोजाना पीने से चेहरे पर बेदाग निखार आता है. अदरक (Ginger) भी गुणों के मामले में किसी औषधि से कम नहीं है. इन दोनों को मिलाकर पीना स्किन के लिए अच्छा है.

लेमनग्रास और हल्दी
लेमनग्रास, हल्दी और काली मिर्च से बनी ताजा ड्रिंक एक्ने को दूर करती है. आप चाहें तो इन चीजों को अपने खान-पान की अन्य चीजों में शामिल करके भी इनका सेवन कर सकते हैं या एकसाथ मिलाकर ड्रिंक के रूप में भी पी सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। हम इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करते है। यह सिर्फ सामान्‍रू सूचना के लिए है।)

Share:

चीन में कोरोना से हाहाकार, शंघाई-बीजिंग में सामान की डिलीवरी लेने पर भी रोक; जनता में फैल रहा आक्रोश

Tue May 10 , 2022
बीजिंग। चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। राजधानी बीजिंग व व्यावसायिक राजधानी शंघाई में सोमवार को प्रतिबंध और कड़े कर दिए गए। घरों में कैद लाखों लोगों को सामान की डिलीवरी लेने से भी रोक दिया गया। इससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। 9 मई को चीन में कोरोना के 3,475 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved