मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपने अभिनय और किरदार की वजह से लोगों के दिलों पर लंबे समय तक राज किया है। इनमें से कई हीरोइन 90 की दशक की भी हैं, जो अभी भी दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। हालांकि बहुत सी एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो 90’s में बॉलीवुड का अहम हिस्सा थीं, लेकिन अब वह बड़े पर्दे से पूरी तरह गायब हो चुकी हैं।
ममता कुलकर्णी : ममता कुलकर्णी की गिनती 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में होती थी। अपने एक्टिंग करियर में ममता ने बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेताओं के साथ सुपरहिट फिल्में दी हैं। हालांकि उनके एक गलत फैसले ने उन्हें बॉलीवुड से दूर कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता ने ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से शादी कर ली थी और विदेश जाकर बस गई थीं, हालांकि ममता ने इसकी कभी भी पुष्टि नहीं की है। कई रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि ममता अब केन्या में रहती हैं और उन्होंने भारतीय मूल के बिजनेसमैन उरू पटेल के साथ एक प्रोडक्शन कंपनी भी खोली है।
आयशा जुल्का : 90 के दशक की कामयाब अभिनेत्रियों में आयशा जुल्का का नाम भी शामिल है। आयशा ने अपने करियर में खिलाड़ी, जो जीता वो सिकंदर, वक्त हमारा है और मासूम जैसी फिल्मों में काम किया है। एक समय था जब आयशा को बड़े-बड़े डायरेक्टर्स फिल्में ऑफर किया करते थे, लेकिन 2003 में समीर वशी से शादी करने के बाद फिल्मी दुनिया में उनकी सक्रियता काफी कम हो गई। 49 साल की आयशा इस समय अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रही हैं। लंबे समय के बाद 2018 में वह फिल्म जीनियस में दिखी थीं।
सोमी अली : पाकिस्तान की सोमी अली 90 के दशक में अपनी खूबसूरती की वजह से काफी सुर्खियों में रहती थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1992 में फिल्म बुलंद से की थी, लेकिन यह फिल्म कभी सिनेमाघरों तक पहुंच न सकी। इसके बाद वह अर्थ, आओ प्यार करें और आंदोलन जैसी फिल्मों में नजर आईं। फिल्मों में काम करने के दौरान सोमी का नाम सलमान खान के साथ भी जुड़ा। 1997 के बाद से उन्होंने बॉलीवुड की किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है। सोमी इन दिनों ‘नो मोर टीयर’ नाम की संस्था चलाती हैं, जो घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की मदद करती है।
मीनाक्षी शेषाद्रि : मीनाक्षी शेषाद्रि एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने 80 और 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। अपने फिल्मी करियर में मीनाक्षी ने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। बता दें कि मीनाक्षी ने साल 1995 में इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी कर ली थी। शादी के बाद वह फिल्मी दुनिया को अलविदा कहकर अमेरिका में शिफ्ट हो गई थीं।
पूजा भट्ट : इस लिस्ट में पूजा भट्ट का नाम भी शामिल है। पूजा भी 90 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। अपने करियर में उन्होंने आमिर खान से लेकर शाहरुख खान तक के साथ काम किया है। महेश भट्ट की बेटी होने के बावजूद उनका करियर कुछ खास नहीं चल सका। एक्टिंग के बाद पूजा अब फिल्म डायरेक्टर बन चुकी हैं। उनके निर्देशन में बनी जिस्म 2 ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved