• img-fluid

    इन अभिनेत्रियों ने अपनी अदाकारी के दम पर हिट करवाईं फिल्में, तोड़ा पुरुष प्रधान सिनेमा का भ्रम

  • December 08, 2022

    मुंबई। सिनेमा जगत में किसी फिल्म को हिट बनाने के लिए अभिनेता और अभिनेत्री दोनों की ही जरूरत होती है। कुछ फिल्मों में अभिनेत्रियों को केवल अभिनेता की सहायक हीरोइन के रूप में ही रखा जाता है, बाकी पूरी फिल्म में केवल अभिनेता की ही अहम भूमिका होती है। बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में पुरुष प्रधान होती हैं। अभिनेताओं के मुकाबले अभिनेत्रियों के काम की तारीफ कम होती है। वहीं, बॉलीवुड में कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने इस मिथक को तोड़ा है। उन्होंने फीमेल सेंट्रिक फिल्में कर यह साबित किया है कि बिना अभिनेताओं के भी फिल्में हिट हो सकती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, उन अभिनेत्रियों के बारे में, जिन्होंने अपने अदाकारी के दम पर फिल्में हिट करवाई हैं।

    रेखा : इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा का है। रेखा ने ही सबसे पहले इस ट्रेंड की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने दम पर कई फिल्में सुपरहिट करवाई हैं। दर्शक उनकी दमदार अदाकारी के दीवाने हैं। 1990 में फिल्म ‘घटा’ से रेखा ने यह ट्रेंड शुरू किया था। इस फिल्म में उन्होंने डबल रोल निभाया था। इसके बाद तो रेखा ने कई महिला प्रधान फिल्मी कीं। इसमें ‘खून भरी मांग’, ‘फुल बने अंगारे’, ‘बीवी हो तो ऐसी’, ‘उमराव जान’, ‘सुपर नानी’, ‘बहुरानी’, ‘यह आग कब बुझेगी’ फिल्में शामिल हैं। अपनी शानदार अदाकारी के दम पर रेखा ने यह फिल्में सुपरहिट करवाई हैं।

    श्रीदेवी : इस लिस्ट में अगला नाम श्रीदेवी का है। अपने जमाने की रोमांटिक अभिनेत्री श्रीदेवी ने भी सिनेमा के भ्रम को तोड़ने में अहम भूमिका निभाई है। रेखा द्वारा शुरू किए गए ट्रेंड को श्रीदेवी ने आगे बढ़ाया है। उन्होंने ‘जूली’ फिल्म में अपनी अदाकारी से दर्शकों को दीवाना बना दिया था। श्रीदेवी ने ‘इंग्लिश विंगलिश’ और ‘मॉम’ जैसी फिल्मों से यह साबित किया है कि फिल्म को हिट करवाने के लिए हीरो की जरूरत नहीं होती है।

    रानी मुखर्जी : बॉलीवुड की खंडाला गर्ल कही जाने वाली रानी मुखर्जी भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं। अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने भी अपने करियर में कई फीमेल सेंट्रिक फिल्मों में काम किया है। रानी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ही महिला प्रधान फिल्म से की थी। उन्होंने फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ में अपनी अदाकारी से जान डाल दी थी। हालांकि यह फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके बाद रानी मुखर्जी ने फिल्म ‘हिचकी’ और ‘मर्दानी’ में अपनी अदाकारी का जौहर बिखेरा और ये फिल्में सुपरहिट साबित हुईं।

    कंगना रनौत : इस लिस्ट में अगला नाम कंगना रनौत का है। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने कई महिला प्रधान फिल्में की हैं और वे सभी फिल्में सुपरहिट भी साबित हुई हैं। अभिनेत्री कंगना अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं और वही रूप उनका फिल्मों में भी दिखाई देता है। आज के दौर में भी कंगना ने यह साबित किया है कि बिना हीरो की अहम भूमिका के भी फिल्म पर्दे पर कमाल दिखा सकती है। कंगना ने ‘क्वीन’, ‘रिवॉलवर रानी’ और ‘मणिकर्णिका’ जैसी सुपर हिट फिल्में दी हैं।

     

    Share:

    जब गुस्से में अपने पिता का गिरहबान पकड़ बुरा भला कहने लगे थे धर्मेंद्र, आज भी है हीमैन को पछतावा

    Thu Dec 8 , 2022
    मुंबई। बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों पर राज किया है। अपने हर किरदार से अमिट छाप छोड़ने वाले धर्मेंद्र आज अपना 86वां जन्मदिन मना रहे हैं। धर्मेंद्र जिनता अपने फिल्मी करियर को लेकर चर्चा में रहे हैं, उससे ज्यादा अभिनेता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved