नई दिल्ली। क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों (Cricket players) को अक्सर बेशुमार दौलत मिलती है. इस मामले में भारतीय खिलाड़ी (Indian player) पूरी दुनिया से थोड़ा ऊपर ही हैं. टीम इंडिया के हर खिलाड़ी की कमाई करोड़ों में होती है. लेकिन इसके बावजूद भी कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो सरकारी नौकरी कर देश की सेवा करते हैं. आईए एक नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों पर.
Yuzvendra Chahal
टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल सफेद गेंद क्रिकेट में भारत के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजो में से एक हैं. क्रिकेट खेलने के अलावा चहल ‘इनकम टैक्स डिपार्टमेंट’ में इंस्पेक्टर के पद पर भी कार्य करते हैं.
Umesh Yadav
भारतीय टेस्ट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज उमेश यादव अपनी लहरती गेंदों के चलते पूरी दुनिया में मशहूर हैं. उमेश को स्पोर्ट्स कोटा के तहत भारतीय रिजर्व बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नियुक्त हैं. बता दें कि एक क्रिकेटर बनने से पहले, उमेश पुलिस कांस्टेबल की नौकरी करना चाहते थे.
Kapil Dev
1983 में भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने काफी समय पहले क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. कपिल देव अब भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की नौकरी कर रहे हैं.
Joginder Sharma
2007 टी 20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए आखिरी ओवर फेंक कर जीत दिलाने वाले जोगिंदर शर्मा भी क्रिकेट करियर के बाद सरकारी नौकरी कर रहे हैं. जोगिंदर हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद पर नियुक्त हैं और लगातार अपनी सेवा भी दे रहे हैं.
Harbhajan Singh
भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने अभी तक क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं ली है. लेकिन हरभजन ने पंजाब पुलिस में रहकर देश की सेवा करने का फैसला किया. भज्जी पंजाब पुलिस में डीएसपी पद पर हैं.
Sachin Tendulkar
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है. भारत रत्न सचिन भारतीय वायु सेना की तरफ से सम्मानित किए जा चुके हैं. उन्हें वायु सेना का ग्रुप कैप्टन बनाया जा चुका है.
Mahendra Singh Dhoni
भारत के सबसे सफल कप्तान रहे एमएस धोनी ने देश को क्रिकेट से सब कुछ दिया है. धोनी की कप्तानी में भारत ने दो विश्व कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी जीती. इसके अलावा धोनी भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर भी हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved