• img-fluid

    फोड़े-फुंसियों की छुट्टी कर देगी kitchen में रखी ये 6 चीजें, मिलेगा खूबसूरत व बेदाग चेहरा

  • April 25, 2022

    नई दिल्‍ली. गर्मियों में फोड़े-फुंसियों की दिक्कत आमतौर पर हम सभी को कभी न कभी होती ही है. चेहरे पर कभी गाल के ऊपर तो कभी नाक के नीचे सफेद या लाल फुंसियां नजर आने लगती हैं जिन्हें देखते ही फोड़ने का मन तो खूब करता है लेकिन दाग रह जाने के डर से यह भी नहीं किया जाता. ऐसे में इन फुंसियों (Pimples) से जल्द से जल्द छुटकारा पाने की सबसे अच्छी तरकीब कुछ घरेलू उपाय हैं. ये प्राकृतिक उपाय चेहरे से फुंसी दूर कर आपके खोये हुए बेदाग निखार (Glow) को वापस लाते हैं और सबसे अच्छी बात कि इनका असर तेजी से होता है.

    फुंसियों के 6 घरेलू उपाय (6 Home Remedies For Pimples)
    शहद और हल्दी
    औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी फुंसियों को सुखाकर छोटा करती है और स्किन से बढ़े हुए तेल को भी निकालती है. शहद फुंसियों से बैक्टीरिया (Bacteria) को हटाता है. दोनों को साथ में इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच शहद में आधा चम्मच हल्दी लेकर अच्छे से मिला लें और चेहरे पर 5 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें.

    मुलतानी मिट्टी
    मुलतानी मिट्टी में मैग्नीशियम क्लोराइड पाया जाता है जो फुंसियों से छुटकारा दिलाने और चेहरे पर होने वाले ब्रेकाउट्स को दूर करने में बेहद लाभकारी है. इसे चेहरे की डीप क्लेंजिंग के लिए भी जाना जाता है. इस्तेमाल के लिए लगभग डेढ़ चम्मच मुलतानी मिट्टी (Multani Mitti) में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें. इस फेस पैक को 20-25 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद धो लें.


    बादाम
    सिर्फ शरीर के पोषण के लिए ही नहीं, बादाम चेहरे की सुंदरता के लिए भी बेहद फायदेमंद है. विटामिन ई और अन्य मिनरल्स से भरपूर बादाम स्किन पर स्क्रब, फेस पैक (Face Pack) या क्रीम के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. बादाम को मिक्सी में डालें और संतरा या स्ट्रॉबेरी जैसे किसी फल के साथ पीस कर पेस्ट बना लें. अब इस तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगभग 25 मिनट के लिए लगाए रखने के बाद धो लें.

    ओट्स 
    ओट्स चेहरे से तेल को सोखकर स्किन को मुलायम बनाते हैं जिससे फुंसियों पर भी इनका असर होता है. ओट्स को पीस कर पानी के साथ पेस्ट बनाएं और फुंसियों से छुटकारा पाने के लिए 20-25 मिनट तक लगाए रखने के बाद धो लें. चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा.

    पुदीना
    विटामिन ए और सी से भरपूर पुदीना स्किन को साफ करने में असरदार होता है. ताजा पुदीने को रात के समय स्किन पर पीस कर लगाएं. ये चेहरे को ड्राई किए बिना ही फुंसियों को दूर कर देगा.

    एलोवेरा
    अगर चेहरे पर फुंसी बहुत ज्यादा फूल गई है और लाल पड़ने लगी है तो एलोवेरा लगाना सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है. एलोवेरा की पत्तियों को लें और जेल (Aloe Vera Gel) निकालकर सीधा फूली हुई फुंसी पर लगा लें. इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण चेहरे पर तेजी से असर दिखाते हैं.

    (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. हम इनकी पुष्टि नहीं करते है. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

    Share:

    धारा 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने के खिलाफ याचिका, जुलाई में हो सकती है सुनवाई

    Mon Apr 25 , 2022
    नई दिल्ली। कश्मीर से धारा 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस याचिका पर जुलाई में सुनवाई हो सकी है। सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश ने कहा, वह याचिका पर सुनवाई के लिए मामले को जुलाई में सूचीबद्ध करने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved