रोम। इटली (Italy)में लोग उस वक्त हैरान रह गए जब वहां की नई राष्ट्रीय एयरलाइंस कंपनी (New National Airlines Company) की कई एयर होस्टेस कपड़े उतार कर अपनी ही कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन(protest against her own company by stripping air hostess clothes) करने लगी. दरअसल इटली की नई एयरलाइन कंपनी आईटीए एयरवेज(ITA Airways) में वेतन कटौती (salary deduction) पर सभी एयर होस्टेस का गुस्सा(air hostess anger) फूट पड़ा.
एयर होस्टेस का आरोप है कि उनकी मेहनत की बदौलत कंपनी तो सफलता के आसमान में पहुंच गई लेकिन उनके साथ न्याय नहीं किया जा रहा है. आईटीए एयरवेज की फ्लाइट अटेंडेंट ने इस सप्ताह नौकरी से हटाए जाने और विशेष रूप से वेतन कटौती का विरोध कपड़े उतार कर किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved