• img-fluid

    संस्पेंस और जासूसी थीम पर आधारित है ये 5 वेब सीरीज, देखने के बाद मजा हो जाएगा दोगुना

  • February 20, 2022

    मुंबई। आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर हर वर्ग के लिए कंटेंट की बाढ़ है। आपको मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की ‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज याद ही होगी। यदि आपको ये सीरीज पसंद आई और आप इसी तरह सस्पेंस और जासूसी थीम पर आधारित (Suspense and espionage themed) सीरीज देखना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हाे सकती है।

    क्रैक डाउन: अपूर्व लखिया (Apoorva Lakhia) के निर्देशन में बनी ‘क्रैक डाउन’ सीरीज को आप वूट सलेक्ट पर देख सकते हैं। इस सीरीज में साकिब सलीम, श्रिया पिलगांवकर और राजेश तेलंग मुख्य भूमिका में हैं। इसकी कहानी रॉ के ईर्द गिर्द घूमती है। सीरीज में आतंकवाद और ऑफिस पॉलिटिक्स को बखूबी दिखाया गया है।

    बार्ड ऑफ ब्लड: ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi), जयदीप अहलावत और कीर्ति कुल्हारी (Jaideep Ahlawat and Kirti Kulhari) मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज लेखक बिलाल सिद्दीकी की किताब पर आधारित है। वेब सीरीज की कहानी भारत के कुछ सीक्रेट एजेंट्स पर आधारित है, जिसे बलूचिस्तान में तालिबानियों ने पकड़ लिया है। इमरान हाशमी और अन्य कलाकारों की दमदार परफॉरमेंस से भरपूर ये सीरीज आप नेटफि्लक्स पर देख सकते हैं।


    काठमांठू कनेक्शन: काठमांडू कनेक्शन सीरीज (Kathmandu Connection Series) मुंबई बलास्ट पर आधारित है। अमित सियाल और गोपाल दत्त मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज में अमित सियाल डीसीपी पुलिस के किरदार में नजर आएंगे। वहीं गोपाल दत्त सीबीआई ऑफिस का किरदार निभा रहे हैं। इसमें रोमांस, ड्रामा, थ्रिल सब कुछ है।

    हैलो मिनी: सीरीज हैलो मिनी (series hello mini) में दिखाया गया सस्पेंस भी आपको काफी पसंद आएगा। सीरीज में प्रिया बनर्जी, अर्जुन अनेजा, गौरव चोपड़ा, मृणाल दत्त, अनुजा जोशी और अंकुर राठी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज के 15 एपिसोड है और इसका दूसरा सीजन भी रिलीज हो चुका है।

    स्पेशल ऑप्स: स्पेशल ऑप्स (special ops) को डिज्नी हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। सीरीज में केके मेनन मुख्य भूमिका है। जिन्होंने सीरीज में बेहतरीन एक्टिंग की है। सीरीज जासूसी प्लॉट पर आधारित है। इसमें आपको एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस और बोल्ड सीन का तड़का देखने को मिलेगा।

    Share:

    यूपी के हाथरस में वोटिंग के बीच बीजेपी कार्यकर्ता का मर्डर, जांच में जुटी पुलिस

    Sun Feb 20 , 2022
    हाथरस। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ (Sikandrau of district Hathras) में भाजपा नेता जिला महामंत्री कृष्णा यादव (District General Secretary Krishna Yadav) को संदिग्‍ध हालत में गोली लगी है। घायल अवस्‍था में भाजयुमो के नेता घर में ऊपर कमरे में मिले हैं। घायल नेता को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved