• img-fluid

    थायराइड को कंट्रोल करने में बेहद कारगर है ये 5 चीजें, डाइट में जरूर करें शामिल

  • October 09, 2022

    नई दिल्‍ली। पिछले कुछ सालों में थायराइड (Thyroid) के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. वजन बढ़ने और हार्मोंस में गड़बड़ी होने पर थायराइड की समस्या बढ़ने लगती है. अक्सर उम्र के साथ महिलाओं (women) में थायराइड बढ़ने या कम होने की समस्या ज्यादा होती है. थायरॉइड दो तरह का होता है जिसमें हाइपरथायरॉइडिज्म और हाइपोथायरॉइड (Hyperthyroidism and Hypothyroidism) शामिल है. अगर आपको थायराइड की समस्या है तो इन लक्षणों से पहचानें और इन चीजों से थायराइड को कंट्रोल करें.

    थायराइड के लक्षण (Thyroid Symptoms)
    हाथ पैरों में कंपन
    बालों का झड़ना
    नींद कम आना
    मांसपेशियों में दर्द
    हार्ट बीट तेज होना
    भूख ज्यादा लगना
    वजन कम होना
    घबराहट और चिड़चिड़ापन
    बहुत पसीना आना
    पीरियड्स में अनियमितता



    इन चीजों से कंट्रोल करें थायराइड (Thyroid diet)
    नारियल-
    थायरॉइड होने पर डाइट में नारियल भी शामिल करना चाहिए. आप कच्चा नारियल खा सकते हैं. नारियल खाने से मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है. इससे थायरॉइड कंट्रोल रहता है.

    सोयाबीन-
    थायराइड के मरीज को खाने में सोयाबीन भी खाना चाहिए. आप सोया मिल्क, टोफू या सोयाबीन खा सकते हैं. इससे हार्मोन बैलेंस करने में मदद मिलती है. सोया प्रोडक्ट से आयोडीन की मात्रा को भी कंट्रोल किया जा सकता है.

    डेयरी प्रोडक्ट्स-
    थायराइड के मरीज को डाइट में डेयरी प्रोडक्ट्स (dairy products) शामिल करने चाहिए. आप दूध, दही, पनीर और दूसरे डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन कर सकते हैं. इससे शरीर को भरपूर कैल्शियम, विटामिन, मिनरल्स और दूसरे पोषक तत्व (Minerals and other nutrients) मिलेंगे.

    मुलेठी-
    थायराइड को कंट्रोल करने के लिए मुलेठी खा सकते हैं. मुलेठी (Muleti) में ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. जिसे खाने से थकान और कमजोरी (fatigue and weakness) की समस्या दूर होती है. आपको किसी भी रूप में मुलेठी खानी चाहिए.

    आंवला-
    विटामिन सी से भरपूर आंवला (Gooseberry) खाने से इम्यूनिटी मजबूत होती है. आंवला खाने से थायराइड की समस्या दूर होती है. बालों को काला बनाने के लिए आंवला खाना चाहिए. इससे ब्लड सर्कुलेशन (blood circulation) अच्छा रहता है. आंवला खाने से थायरॉइड की समस्या भी कम हो जाती है.

    नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच या सत्‍यता का दावा नहीं करते हैं, इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

    Share:

    बदलते मौसम में बीमारियों से रहना चाहते हैं दूर, तो इस तरह मजबूत करें इम्यूनिटी

    Sun Oct 9 , 2022
    नई दिल्‍ली। कभी बारिश कभी गर्मी और थोड़ी सर्दी बीमारी को न्यौता देने वाला मौसम हैं. बारिश के मौसम में डेंगू व मलेरिया (dengue and malaria) जैसी खतरनाक बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. वही गर्मी और हो रही हल्की सर्दी से वायरल फीवर (viral fever) ने पैर पसार लिए हैं. उधर दिल्ली समेत अन्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved