img-fluid

पाचन तंत्र को बेहतर बनानें में मददगार है ये 5 चीजें, डाइट में जरूर करें शामिल

October 09, 2024

नई दिल्‍ली। अगर आप कब्ज (Constipation) या फिर पेट में बनने वाली गैस की समस्या से परेशान रहते हैं तो खराब पाचन के संकेत हो सकते हैं। कहा जाता है कि जितना मजबूत आपका पाचन तंत्र (Digestive System) होगा आप उतना ही स्वस्थ और फिट रहेंगे। एक हेल्दी पाचन तंत्र को बनाए रखना एक कठिन काम हो सकता है। ऐसी कई चीजे हैं, जो सीधे तौर पर पाचन को प्रभावित करती हैं, जैसे उल्टा सीधा खानपान, खराब लाइफ स्टाइल(bad lifestyle), नींद नहीं लेना आदि।

पाचन खराब होने से होती हैं ये समस्याएं (These problems are caused by poor digestion)
हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि शरीर के संपूर्ण स्वास्थ्य (Health) को बेहतर बनाए रखने के लिए पाचन का ठीक रहना सबसे जरूरी होता है। पाचन (digestion) की समस्या होने के कारण लोगों को अपच, कब्ज और दस्त जैसी दिक्कतें हो सकती है।

आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि बेहतर पाचन के लिए कौन सा ब्रेकफास्ट खाना चाहिए। इसलिए इस खबर में हम आपके लिए कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं, जो पाचन को बेहतर बना सकते हैं। आप इन फूड्स को ब्रेकफास्ट में जरूर शामिल करें।


पाचन को सही रखने वाले फूड्स (Foods For Healthy Digestion)
पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद शहद-नींबू का सेवन
गर्म पानी के साथ शहद और नींबू(honey and lemon) का सेवन पाचन और इम्यूनिटी दोनों में सुधार करने के लिए जाने जाते हैं। इसे सुबह-सुबह खाली पेट खाने से आपके मेटाबॉलिज्म (metabolism) को बढ़ावा मिलता है, लिहाजा वजन घटाने में भी मदद मिलती है।

पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद पपीता
पीता हेल्दी आंत के लिए दिन की शुरुआत करने के लिए एकदम सही भोजन है। ब्रेकफास्ट में पपीते का सेवन पूरे दिन पाचन क्रिया को बढ़ावा देने में मदद कर सकताहै, क्योंकि इसमें मौजूद पापेन नामक एक पाचक एंजाइम होता है।

पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद सेब
सेब भी पाचन तंत्र के लिए बेहद फायदेमंद है। ये विटामिन ए(Vitamin A), सी से भरपूर होता है और इसमें कई खनिज और पोटेशियम भी होते हैं। फाइबर (fiber) से भरपूर होने के कारण हेल्दी पाचन तंत्र को भी बनाए रखता है।

पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद खीरा
खीरा में इरेप्सिन नामक एक एंजाइम होता है, जो उचित पाचन में सहायता करता है। इस साधारण भोजन के चमत्कारी प्रभाव कई गुना हैं, जैसे पेट की अम्लता, गैस्ट्र्रिटिस और पेप्टिक अल्सर से राहत प्रदान करना।

पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद केला
अगर आपको पाचन तंत्र को हेल्दी बनाना है तो केला (banana) का सेवन करें। इसकी उच्च फाइबर सामग्री के कारण, ये च्छे मल त्याग के लिए भी महत्वपूर्ण है।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता व सटीकता की जांच का दावा नही करते हैं। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें।

Share:

बुधवार का राशिफल

Wed Oct 9 , 2024
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 06.06, सूर्यास्त 05.55, ऋतु – शरद आश्विन शुक्ल पक्ष षष्ठी, बुधवार, 09 अक्टूबर 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved